जो मशीन दतिया में लगाई गई है, वह भारत के किसी और मेडीकल कॉलेज में नहीं है, उद्घाटन अवसर पर बोले गृहमंत्री

Datia News : दतिया। गृहमंत्री डाॅ.नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार को मेडीकल कॉलेज पहुंचकर वहां बने आधुनिक ऑपरेशन थिएटर का उद्घाटन किया तथा पंजाब नेशनल बैंक द्वारा जिला चिकित्सालय दतिया को प्रदाय की गई एक एम्बुलेंस की चाबी भी सीएमएचओ दतिया को प्रदाय की।

उन्होंने कहाकि इस ऑपरेशन थियेटर में भारत की आधुनिक मशीन उपलब्ध कराई गई जो किसी भी मेडीकल कालेज में नहीं है। दतिया निवासियों को कोई भी ईलाज के लिए ग्वालियर, झांसी एवं अन्य स्थानों पर अब नहीं जाना पड़ेगा।

कार्यक्रम में कलेक्टर संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड, सीईओ जिला पंचायत कमलेश भार्गव, एसडीएम ऋषि सिंघाई, मेडीकल कालेज एवं जिला चिकित्सालय का स्टाफ मौजूद रहा।

Banner Ad

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर संजय कुमार ने कहाकि जो मशीनें दतिया जिला चिकित्सालय के आधुनिक ऑपरेशन थियेटर में उपलब्ध है, वह कहीं भी नहीं है।

इस ऑपरेशन थियेटर में तीन ऑपरेशन एक साथ हो सकते हैं। कार्यक्रम में पंजाब नेशनल बैंक के सुनील त्यागी ने दतिया के विकास के बारे में जानकारी दी।

कार्यक्रम में पूर्व विधायक प्रदीप अग्रवाल, पूर्व विधायक डॉ. आशाराम अहिरवार, विनय यादव, डॉ.राजू त्यागी, मुकेश यादव, अतुल भूरे चौधरी, जीतू कमरिया, अरूण तिवारी, सतीश यादव, कालीचरण कुशवाहा, बल्ले रावत आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

लिंक रोड का किया लोकार्पण

मेडीकल कालेज दतिया अंतर्गत कैंपस को जिला चिकित्सालय से जोड़ने वाली 5 करोड 14 लाख रुपये से बनी लिंक रोड का शनिवार को गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने लोकार्पण किया।

इस मौके पर उन्होंने कहाकि मेडीकल कालेज दतिया कैंपस के निवासियों को लिंक रोड बन जाने से सुविधा मिलेगी। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र बुधौलिया, कमलू चौबे, डा.राजू त्यागी, विपिन गोस्वामी, विनय यादव, मुकेश यादव, योगेश सक्सेना, जीतू कमरिया, अरुण तिवारी, कालीचरण कुशवाह आदि उपस्थित रहे।

गृहमंत्री ने ग्राम बेहरुका में लगाई चौपाल

गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने शनिवार को ग्राम पंचायत मलक पहाड़ी के ग्राम बेहरूका में पहुंचकर चौपाल लगाकर ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहाकि हमारी सरकार हर गरीब व्यक्ति की सरकार है।

सरकार ने गरीब, किसानों को देखते हुए अनेकों जन कल्याणकारी योजनाएं बनाई है। जिसका लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंच रहा है। उन्होंने कहाकि सरकार की बनाई गई योजना का लाभ लेने के लिए आपको भी आगे आना होगा।

उन्होंने कहाकि सरकार ने गरीबों को खुद के पक्के मकान का मालिक बना दिया है। इस मौके पर ग्रामवासियों ने गृहमंत्री का भव्य स्वागत किया।

ग्रामवासियों ने पगड़ी पहनाकर डॉ. मिश्रा का स्वागत किया। कार्यक्रम में रमेश अग्रवाल, धीरू दांगी, प्रशांत ढेंगुला, पप्पू पचौारी, दीपक सचदेवा, विनोद अहिरवार, महेश शाक्य, प्रेम नारायण मौर्य, मलखान सिंह, जगन सिंह, सुरेश जाटव, तहसीलदार, कैलाश जाटव, सुलक्षणा गांगोटिया आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रेमनारायण मौर्य ने किया।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter