Datia news : दतिया। धनतेरस से दीपावली तक बाजार में रौनक रहने वाली है। इस दौरान ग्राहकों की भीड़ बढ़ने से बाजार में पैदल चलना भी मुश्किल होता है।ऐसे में वाहनों की आवाजाही बाजार में जाम की स्थिति पैदा कर देती है। इन सब परेशानियों से त्योहारी सीजन में निजात दिलाने के लिए पुलिस ने ट्रेफिक प्लान तैयार किया है।
जिसके बाद शहर के प्रमुख बाजारों में वाहनों के आने जाने पर दीपावली तक पाबंदी रखी जाएगी। इस दौरान टाउनहाल से बड़ा बाजार तक का ऐरिया व्हीकल फ्री जाेन रहेगा। ताकि धनतेरस पर सजने वाले बाजार में शॉपिंग के लिए आने वाले ग्राहकों को परेशानी न हो। साथ ही बाजार में आवागमन सुविधाजनक रह सके।
इसके लिए शहर में ट्रैफिक प्वाइंटों की संख्या बढ़ाकर 10 की गई है। इन स्थानों पर अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। यह व्यवस्था मंगलवार को धनतेरश पर्व से लेकर दीपावली पर्व तक रहेगी।
बाजार में जगह-जगह फुटपाथ पर साज-सज्जा की दुकानें सज गई हैं। इसके अलावा मुख्य बाजार में दुकानदारों द्वारा सामान भी रख लिया जाता है, जिससे सड़कें संकरी हो जाती हैं। भीड़ बढ़ते ही बाजार में ट्रैफिक जाम की समस्या आम हो जाती है।
बाजार मेंं वाहन ले जाने पर रहेगी पाबंदी : शहर का मुख्य बाजार टाउनहाल से लेकर किला चौक तक है। लगभग एक किमी लंबे इस बाजार में दीपावली त्योहार पर सबसे ज्यादा भीड़भाड़ रहती है।
यहीं वाहनों के कारण सबसे ज्यादा जाम की स्थिति बनती है। इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस द्वारा धनतेरस से दीपावली तक टाउनहाल से किला चौक तक के बीच के बाजार क्षेत्र को व्हीकल फ्री जोन घोषित किया है।
इसके लिए टाउनहाल से दो पहिया समेत सभी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। पटवा तिराहा और किला चौक पर भी स्टोपर लगाकर वाहनों का प्रवेश बंद रखा जाएगा। लोगों को अपने वाहन बाजार के बाहर ही क्षेत्र में पार्क करना होंगे। वाहनों के बाजार में जाने पर पाबंदी रहेगी।
ऐसी रहेगी बाजार की ट्रेफिक व्यवस्था : यातायात प्रभारी नईम खान ने बताया कि ट्रेफिक पुलिस द्वारा राजगढ़ चौराहा, भैरव मंदिर, तिगैलिया, टाउनहाल, पटवा तिराहा, तलैया मोहल्ला, किला चौक, सब्जी मंडी और रिछरा फाटक पर प्वाइंट लगाए जाएंगे। इन प्वाइंटों पर एक-एक ट्रैफिक कर्मचारी के अलावा अतिरिक्त पुलिस कर्मी भी तैनात रहेंगे।
ये पुलिस कर्मी पुलिस लाइन से लिए जा रहे हैं। किला चौक पर एक पुलिस अधिकारी भी तैनात रहेगा। बाजार के लिए राजगढ़ चौराहा से वाहन बीएसएनएल एक्सचेंज, मुड़ियन का कुआं, गोविंद गंज होते हुए टाउनहाल पहुंचेंगे।
वहीं टाउनहाल से भटियारा मोहल्ला, तलैया मोहल्ला, सब्जी मंडी, किला चौक तक पहुंच सकेंगे। इसी तरह किला चौक से बाहर निकलने के लिए दारुगर की पुलिया, तिगैलिया, गांधी रोड होते हुए राजगढ़ चौराहा पहुंचना होगा। सुबह से बाजार बंद होने तक यह व्यवस्था रखी जाएगी।