दतिया में रात 8 बजे बंद होगा बाजार, कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन हुआ सख्त, कलेक्टर ने दिए निर्देश

दतिया। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दतिया नगर में रात 8 बजे बाजार बंद कर दिए जाएंगे। इसके साथ ही सोनागिर का मेला भी स्थगित रहेगा। यह निर्णय शुक्रवार को कलेक्टर संजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित जिला क्रायसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में उपस्थित सदस्यों ने सर्व सम्मति से लिया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौर, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र बुधौलिया सहित क्रायसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यगण एवं संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

कलेक्टर ने बैठक के माध्यम से जिले के नागरिकांे से अपील करते हुए कहाकि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कोरोना के प्रति जागरूकता एवं सावधानी बरतने का आग्रह किया। उन्होंने सभी धर्मो के धर्मगुरूओं से भी आग्रह करते हुए कहाकि वह भी अपनी अपील के माध्यम से लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें। घर से बाहर निकलते वक्त मास्क आवश्यक रूप से लगाएं, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें। कलेक्टर ने बैठक के माध्यम से नागरिकों से होली का त्यौहार भी ‘‘मेरी होली मेरे घर” के संदेश का पालन करते हुए मनाने की अपील की।

सख्ती दिखा सकता है प्रशासन

Banner Ad

कोरोना को लेकर जिला प्रशासन सख्ती दिखा सकता है। इस बात के संकेत क्रायसिस मैनेजमेंट की बैठक में कलेक्टर ने दिए हैं। आम लोगों की लापरवाही अब खतरा बढ़ाने लगी है। वहीं प्रशासन की मुहिम भी ज्यादा असरकारक नजर नहीं आ रही है। वैक्सीन आ जाने के बाद लोगों में कोरोना को लेकर निडरता आगे गंभीर िस्थिति पैदा कर सकती है। इस सबके मद्देनजर शासन प्रशासन सतर्क हो रहा है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter