चार सौ पार की बात इसलिए ताकि देश आगे बढ़े : उप्र के डिप्टी सीएम ने ली आमसभा, भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मांगे वोट

Datia news : दतिया । चार सौ पार की बात इसलिए कही जाती है ताकि बड़े फैसले लेने में आसानी हो। पिछली बार जब तीन सौ पार हुए तो देश से 370 हटा दी थी। इस बार चार सौ पार होंगे तो फिर देश आगे बढ़ेगा। यह बात उप्र के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद माैर्य ने शनिवार को इंदरगढ़ में भिंड-दतिया सांसद संध्या राय के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही।

माैर्य ने कहाकि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में तिरंगा लहराया सके, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत करना होंगे। विपक्षी आरोप लगा रहे हैं कि 400 सीट जीतकर भाजपा दो तिहाई बहुमत सरकार के जरिए संविधान बदल सकती है। जबकि सच्चाई यह है कि संविधान को कोई नहीं बदल सकता।

जब भाजपा ने 300 पार किया तो 370 को हटाया गया अब 400 पार करेंगे तो एक देश एक चुनाव जैसे कई बड़े फैसले पूरे हो सकेंगे। उन्होंने कहाकि कांग्रेस धर्म विरोधी पार्टी है। भाजपा ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कराया है। जो भाजपा वादा करती है उसे अवश्य पूरा करती है।

Banner Ad

माैर्य ने कहाकि एक देश एक चुनाव, समान नागरिता संहिता जैसे बड़े लक्ष्य को सिर्फ भाजपा ही पूरा कर सकती है। इसलिए इस बार 400 सौ पार का नारा दिया गया है। जबकि कांग्रेस इसके विपरीत सिर्फ झूठे आरोप लगाने वाली पार्टी बनकर रह गई है। जिससे विकास की उम्मीद नहीं की जा सकती।

विद्युत लाइन की नीचे ही बना दिया मंच : आमसभा के दौरान ग्वालियर चौराहे पर जहां मंच बनाया गया था, उसके ऊपर से 11केवी की बिजली लाइन निकली है। ऐसे में कार्यक्रम में कोई हदासा न हो जाए इसे देखते हुए नगर की बिजली सप्लाई बंद कर दी गई थी। इस कारण लोग गर्मी में चार से पांच घंटे परेशान होते रहे। मुख्य मार्ग पर आमसभा मंच व पंडाल लगा होने से पुलिस को भी ट्रैफिक रोकना पड़ रहा था।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter