Datia news : दतिया। बैंक से कैश निकालने वालों की बदमाश अब रैकी करने लगे हैं। पिछले कुछ माह में ऐसी घटनाएं लगातार हो रही है। सोमवार दोपहर भी एक बदमाश युवक ने बैंक से कैश निकालकर ले जा रही महिला का थैला उठाया और भाग निकला।
घटना से पहले बदमाश ने महिला का ध्यान थैले से हटाने के लिए उसकी साड़ी पर गुटखा थूक दिया। जिसका दाग देखकर महिला पास की दुकान पर रुपयों से भरा थैला रखकर पानी से साड़ी साफ करने लगी। इतनी ही देर में बदमाश थैला लेकर रफूचक्कर हो गया। थैले में 50 हजार रुपये थे।
पीड़ित महिला रामकुमारी राजपूत पत्नी महेंद्र निवासी सिमरिया तहसील मोंठ जिला झांसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन अज्ञात चोर के संबंध में पुलिस सुराग जुटाने में लगी दिखी। पीड़िता अपने भतीजे मानवेंद्र के साथ बैंक से रुपये निकालने आई थी। जिस वक्त घटना हुई मानवेंद्र माैके से कुछ दूर किसी से फोन पर चर्चा करने में मशगूल था।
पुलिस घटना के बाद बैंक शाखा व जहां से महिला ने रुपये निकाले गए थे, वहां के सीसीटीवी फुटेज मैनेजर सुरेंद्र बोरकर से निकलवाए। सीसीटीवी कैमरे से घटना के दौरान बैंक के बाहर की स्थिति को भी देखा गया। जिसमें बैंक के सामने चाय की दुकान तरफ एक युवक थैला लिए तेजी से भागता हुआ दिखा।
लेकिन कैमरे से दूरी अधिक होने से तस्वीर साफ और स्पष्ट नहीं पीड़ित महिला के अनुसार बैंक से रुपये निकालकर वह एटीएम के पास रखे नाश्ते के एक काउंटर के पास खड़ी थी।
तभी वहां किसी युवक ने उनकी साड़ी पर गुटखा थूक दिया। जिसका अहसास होने पर वे उस युवक पर बड़बड़ाती हुईं रुपये के थैले सहित स्टेट बैंक के सामने चाय की दुकान पर साड़ी पर लगे गुटखा को धोने चली गईं।
इस दौरान महिला ने थैला पास में ही रख दिया। इसी बीच चेक वाली हरी शर्ट और केप लगाए सांवले रंग का युवक तेजी आया और चालाकी से थैला उठाकर उसने दौड़ लगा दी। जब महिला ने थैले की तरफ हाथ बढ़ाया और उसे नदारद पाया तो शोर मचाना शुरू किया।