Datia news : दतिया। भाजपा नेता बनकर पुलिस के साथ आंख मिचौली खेलने वाले शातिर चोर दबोच लिया गया है। उक्त बदमाश भाजपा के झंडा और नेमप्लेट लगी सफारी कार में हूटर सहित वारदात करता घूमता था। ताकि पुलिस की निगाह में न आ सकें। लेकिन गोराघाट थाना क्षेत्र में रेलवे लाइन के तार चोरी की घटनाओं से चौकन्नी हुई पुलिस ने जब सर्चिंग का जाल बिछाया तो यह बदमाश चंगुल में आ गया।
चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश को गोराघाट पुलिस ने शनिवार रात गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी किए गए तांबे के तार के बंडल और अवैध शराब की पेटियां बरामद की है।
उक्त बदमाश पर दतिया व ग्वालियर क्षेत्र में हत्या सहित लूटपाट आदि जैसे कई जघन्य अपराध भी पंजीबद्ध है। पुलिस के मुताबिक बदमाश पदनाम की नेमप्लेट वाले वाहन में ही चोरी का सामना रखकर इधर उधर करता था।
पुलिस से बचने के लिए निकाला तरीका : पुलिस ने बदमाश के कब्जे से जो सफारी कार क्रमांक एमपी 09 एनजे 0100 बरामद की, उस पर आरोपित ने भाजपा का झंडा लगा रखा था। साथ ही उपाध्यक्ष पद की नेमप्लेट भी गाड़ी पर लगी मिली। पुलिस गिरफ्त में आए बदमाश ने बताया कि वह चेकिंग के दौरान पुलिस से बचने के लिए पद नेम प्लेट और भाजपा के झंडा का उपयोग करता था। ताकि वाहन किसी राजनैतिक व्यक्ति का लगे।
पुलिस को छानबीन के दौरान आरोपित के घर से भी चोरी के तांबे तार के 20 टुकड़े और मिले। आरोपित ने उक्त तार अपने साथियों के साथ मिलकर निर्माणाधीन रेलवे लाइन कोटरा से काटकर चोरी किया था।
बता दें कि दो दिन पहले ही निर्माणाधीन रेलवे की तीसरी लाइन का 1896 मीटर तांबे का तार कीमत चार लाख दस हजार रुपये चोरी होने की रिपोर्ट गोराघाट थाने में दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद से पुलिस चोर की तलाश में थी।
कार में रखा मिला चोरी का सामान और शराब : पुलिस को खबर लगी कि हाइवे रोड बड़ोनकला तिराहे पर एक टाटा सफारी कार संदिग्ध अवस्था में खड़ी है। जिसमें चोरी का तार और शराब भरी है। सूचना की तस्दीक के लिए थाना प्रभारी संजीव शर्मा पुलिस बल के साथ बड़ोनकला तिराहे पहुंचे।
जहां एक सफेद रंग की टाटा सफारी कार खड़ी दिखाई दी। ड्राइवर सीट पर बैठा व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। जिसे फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। जब उससे नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम सुधीर कुशवाह पुत्र शंकर कुशवाह निवासी हरदोल मोहल्ला दतिया बताया।
हूटर लगी टाटा सफारी कार की तलाशी ली गई तो उसमें देशी मदिरा शराब को सात पेटी रखी मिली। जिसकी कीमती 19 हजार 250 रुपये आंकी गई। इसके साथ ही चोरी गए तांबे के तार के 15 टुकड़े भी मिले। जिनमें प्रत्येक तार की लंबाई 5-6 फीट थी। उक्त माल को बरामद कर पुलिस आरोपित को थाने लेकर आई। आरोपित के कब्जे से 68 किला तांबा तार कुल कीमत 49 हजार का बरामद किया गया।