Datia news : दतिया। दतिया में चोरी की एक अजब घटना हुई। जिसमें चोर माल समेटने के लिए चार पहिया का वाहन लेकर पहुंचे। जहां उन्होंने पूरी तसल्ली से चाेरी की और लाखों का सामान वाहन में लादकर भाग निकले।
भांडेर में दतिया रोड पेट्रोल पंप के पास स्थित पूरनचंद्र अग्रवाल निवासी मिश्रान मोहल्ला के गोदाम से गत 19-20 मार्च की दरम्यानी रात अज्ञात चोर धावा बोलकर वहां से तीन लाख का माल समेट ले गए।

इस दौरान चोर गोदाम में रखी करीब 35 से 40 क्विंटल सरसो, दो क्विंटल 60 किलो गेंहूं, सरिया काटने का एक ग्राइंडर, टाइल्स काटने की एक मशीन, दो कार्टून जाइम्स खाद उठाकर ले गए। चोरी की वारदात के समय गोदाम पर कोई नहीं थे। ऐसे में सुनसान का चोरों ने फायदा उठाया।

घटना की जानकारी शुक्रवार को लगने पर पीड़ित पूरनचंद्र ने भांडेर थाने पर लिखित में इसकी सूचना दी। पीड़ित के अनुसार पुलिस ने तीन दिन में आरोपित पकड़ लिए जाने की बात कही है।
पीड़ित का कहना है कि जिस प्रकार से चोरी की घटना हुई है, उसे देखकर लगता है कि कोई आसपास का व्यक्ति इसमें शामिल है। चोर गोदाम की करीब छह फीट ऊंची दीवार को फांदकर परिसर में घुसे थे। जहां उन्होंने शटर में लगे सिंगल ताले को पास पड़े पत्थर से तोड़ा, इसके बाद शटर को सेंटर लोक की चाबी से खोलकर उठाया।
गोदाम के दूसरी तरफ बाहर के लिए शटर और उसके पीछे लोहे के एंगलों का एक गेट है। चोरों ने दोनों के लाेक गोदाम के भीतर रखी कुल्हाड़ी की मदद से तोड़ दिए।
गोदाम के पीछे इस गेट के बाहर इन चोरों द्वारा खुद का लाया एक चार पहिया वाहन खड़ा किया था। जिसमें इन्होंने तसल्ली से सामान रखा और चलते बने। गोदाम परिसर में वाहन के पहियों के निशान मिले हैं। वाहन को सामान सहित रवाना कर गेट बंद कर पीछे वाला शटर डालकर चोर भाग निकले।