Datia news : दतिया। आधा दर्जन लोगों ने दो गांवों में पत्थरबाजी कर वाहन तोड़ डाले। इस दौरान उन्होंने कट्टे व अधिया से हवाई फायर भी किए। इस दौरान गांव के लोगों में दहशत फैल गई। काफी देर तक लोग घरों से बाहर नहीं निकले। उत्पात मचाने के बाद बदमाश भाग निकले।
बताया जाता है गत 15 जनवरी को ग्राम मुरगुवां में महेंद्र कमरिया के घर के बाहर आराेपित शिवम कमरिया, अनिरुद्ध कमरिया, अजय तोमर ने चार अन्य लोगों के साथ मिलकर हवाई फायरिंग की थी।
इस दौरान आरोपितों ने मारपीट भी की। हवाई फायरिंग का सीसीटीवी फुटेज सामने आने पर पुलिस ने शिवम कमरिया को दो दिन पहले गिरफ्तार कर लिया था।
इसी बात से नाराज आरोपित पक्ष के लोगों ने इसका बदला लेने के लिए रविवार को मुरगुवां एवं कटापुर में फरियादी पक्ष के लोगों के घरों पर पत्थर फैंके और कट्टों से हवाई फायर किए।
घटना के संबंध में मुरगुवां निवासी अरुण कमरिया पुत्र वासुदेव एवं अभिलाषा राजपूत पत्नी शिवम राजपूत कटापुर ने इंदरगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि रविवार को जब कटापुर में शिवम राजपूत घर पर नहीं था, तभी आरोपित मोहित कमरिया, अमन कमरिया, दीपक लोधी, भज्जू लोधी आ गए।
उक्त लोगों ने घर पर पत्थरबाजी की और हथियार से हवाई फायर भी किए। जिससे शिवम की पत्नी और परिवार का जीवन संकट में पड़ गया। आसपास के लोगों के बाहर निकल आने पर आरोपित यहां से भाग निकले। इसके बाद आरोपित मुरगुवां पहुंचे जहां उन्होंन अरुण कमरिया के घर पर भी पत्थर फैंककर दरवाजा तोड़ दिया।
वाहन और सीसीटीवी कैमरे भी तोड़े : इस दौरान मोहित कमरिया, अमन कमरिया, सतेंद्र पाल ऊंचिया, विपिन लोधी, दीपक लोधी, भज्जू लोधी ने पत्थर फैंककर फरियादी की स्कूटी, बाइक और कैमरे भी क्षतिग्रस्त कर दिए।
साथ ही घर के बाहर जान से मारने की धमकी देते हुए कट्टे अधिया से हवाई फायर कर दहशत फैला दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

 
											

