बाइक की डिग्गी से बदमाशों ने पार किए साढ़े पांच लाख रुपये, सीसीटीवी में पुलिस ने खंगाले फुटेज

Datia News : दतिया। सेवढ़ा की पीएनबी शाखा से साढ़े पांच लाख रुपये निकालकर बाइक की डिग्गी में रखकर अमायन पहुंचे ठेकेदार का पीछा कर रहे बदमाश युवकों ने मौका लगते ही डिग्गी से रुपये पार कर दिए। घटना की छानबीन के लिए शुक्रवार शाम पुलिस थाना अमायन के सब इंस्पेक्टर शिवप्रताप सिंह राजावत पुलिस टीम के साथ पीएनबी सेवढ़ा आए। जहां पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खांगले। जिसमें तीन अज्ञात युवक बैंक से ही बाइक सवार के पीछे जाते नजर आए।

जानकारी के अनुसार अरविंद सिंह गुर्जर पुत्र गंगा सिंह निवासी ग्राम गुमानपुरा हाल निवास सेवढ़ा ने पीएनबी शाखा सेवढ़ा से शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे साढ़े पांच लाख रुपये निकाले। उन्हें बड़ी रकम बैंक से निकालते देख वहां मौजूद अज्ञात तीन बदमाश युवक बैंक से ही उनके पीछे लग लिए।

सीसीटीवी फुटेज खंगालती पुलिस

रुपयों की गड्डी बाइक की डिग्गी में रखकर अरविंद सेवढ़ा से अमायन पहुंचे। इस दौरा पूरे रास्ते उक्त बदमाश युवक एक अन्य बाइक पर सवार होकर, उनकी बाइक का पीछा करते अमायन पहुंच गए। दोपहर 1 बजे अरविंद सिंह अपनी बाइक को एकतरफ खड़ी कर, वहां सरपंच रणवीर से बात करने में लग गया।

Banner Ad

इतने में पीछे लगे तीन युवकों ने मौका पाकर उनकी बाइक की डिग्गी में रखे साढ़े पांच लाख रुपये पार कर दिए और चंपत हो गए। जब अरविंद ने बाइक की डिग्गी खोली तो उसमें से रुपये गायब थे। इस घटना को लेकर अरविंद सिंह ने अमायन भिंड में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। जिसके बाद मामले की छानबीन के लिए अमायन पुलिस सेवढ़ा पहंुची।

सीसीटीवी में दिखे बदमाश

शुक्रवार शाम अमायन भिंड पुलिस पीएनबी की सेवढ़ा ब्रांच पहुंचे। जहां उन्होंने सीसीटीवी के फुटेज खंगाले। जिसमें तीन युवक अरविंद को रुपये निकालता देख रहे हैं। वही युवक अरविंद के पीछे जाते हुए भी नजर आ रहे हैं। इनमें एक बदमाश लाल रंग का मास्क लगाए दिख रहा है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter