घर का दरवाजा जबरन खुलवाकर घुसे बदमाश : बंदूक दिखाकर गुमटी संचालक से की लूट, मारपीट कर भागे

Datia news : दतिया। शहर में इन दिनों बदमाश सक्रिय हैं। जो सुनसान पड़ने वाले क्षेत्रों के रहवासियों को निशान बना रहे हैं। ऐसी ही वारदात शनिवार रात घटित हुई। जब कुछ बदमाशों ने बंदूक दिखाकर एक गुमटी संचालक को लूट लिया। मजे की बात यह हुई कि बदमाशों ने पहले दरवाजा बजाकर जबरन खुलवाया और उसके बाद मारपीट शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अभी दो दिन पूर्व भी भांडेर रोड पर चकबहादुर के पास भी तीन बदमाशों ने कट्टे की नोंक पर बाइक सवार युवकों को लूट लिया था। जो रविवार को पुलिस ने पकड़े। जिनके पास से लूट का माल और बाइकें बरामद हुई।

सिविल लाइन थाने से कुछ दूरी पर बने पेट्रोल पंप के सामने गत रात अज्ञात बदमाशों ने गुटका खरीदने के बहाने एक गुमटी संचालक के साथ लूटपाट कर दी।

घटना के संबंध में पीड़ित दुकानदार दशरथ कुशवाह निवासी भांडेर रोड ने बताया कि बदमाशों ने जबरन उसके घर का दरवाजा खुलवाया और बंदूक दिखाकर मारपीट की व रुपये छीनकर भाग गए। मामले की पुलिस जांच कर रही है।

इस संबंध में दशरथ कुशवाह ने पुलिस को बताया कि उसके घर के सामने ही छोटी सी गुमटी है। शनिवार रात तीन नकाबपोश युवक आए। जो उसके घर का दरवाजा बजाने लगे।

अंदर से उसने पूछा तो वह बोले की पान मसाला दे दो। दशरथ ने मना किया कि गेट नहीं खोलूंगा रात बहुत हो गई है। लेकिन फिर भी उक्त बदमाश नहीं मानें और उसका दरवाजा बजाते रहे।

जिस पर दुकानदार ने जब गेट खोला तो बदमाश युवकों ने उस पर बंदूक अड़ा दी और उसके पास से 10 हजार रुपये छीनकर भाग निकले। पीड़ित ने थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter