Datia news : दतिया। कट्टे की नोंक पर शहर के बीचों बीच पीएनबी क्योस्क पर लूट करने वाले बदमाश पुलिस ने दबोच लिए हैं। बदमाशों ने लूटा गया लेपटाप पेड़ पर छुपा रखा था। जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। वहीं लूट में प्रयोग की गई बाइक व नगदी सहित हथियार भी बरामद किए गए हैं। लूट के दो आरोपित अभी भी फरार हैं। जिनकी पुलिस तलाश में जुटी है।
बदमाशों में एक बाल अपचारी भी शामिल है। घटना को लेकर एसपी प्रदीप शर्मा ने मंगलवार को पुलिस कंट्रोल में प्रेसवार्ता के दौरान खुलासा किया। इस दौरान एएसपी सुनील शिवहरे, एसडीओपी प्रियंका मिश्रा, कोतवाली टीआई धीरेंद्र मिश्रा, उनाव थाना प्रभारी यादवेंद्र सिंह गुर्जर सहित बदमाशों की धरपकड़ करने वाली पुलिस टीम मौजूद रही।
बदमाशों को पकड़ने के लिए खंगाले सीसीटीवी कैमरे : एसपी शर्मा ने बताया कि गत 24 जनवरी को अभिषेक शर्मा पुत्र वीरेंद्र शर्मा निवासी पीतांबरापुरी कालौनी ने थाना कोतवाली दतिया में तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसके पंजाब नेशनल बैंक क्योस्क सेंटर पर मारपीट कर वहां से लेपटाप एवं नगदी 65000 रुपये लूटकर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
शहर में लूट की इस घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपितों पर दस-दस हजार के इनाम की घोषणा की गई थी। कोतवाली पुलिस ने लूट के आरोपितों की धरपकड़ के लिए कार्य योजना बनाकर छानबीन शुरू की।
इस दौरान घटना स्थल एवं उसके आसपास लगे करीब 100 सीसीटीव्ही कैमरों की फुटेज खंगाली गई। जिसके आधार पर बदमाशों में से कुछ की शिनाख्त कर पाने में सफलता मिल गई। इसके बाद आरोपितों की तलाश उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र एवं राजस्थान में की गई।
नगदी, लेपटाप सहित पकड़ी गई बाइक : पांच फरवरी को पुलिस को बदमाशों के बारे में मुखबिर से सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस ने आरोपित शिवम कुशवाह पुत्र परशुराम कुशवाह निवासी कुठौंदा थाना इंदरगढ व हरिशंकर कुशवाह पुत्र बलवीर कुशवाह निवासी छल्लापुरा दतिया को ग्राम कुठौंदा से गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस पूछतांछ में पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि उन्होंने अपने साथी हर्ष कुशवाह, रवि कुशवाह एवं एक बाल अपचारी के साथ मिलकर पीएनबी क्योस्क सेंटर में लूटपाट की थी। इस दौरान वह सेंटर में बैठे युवक के साथ कट्टे की बट से मारपीट कर वहां रखा एक एचपी कंपनी का लेपटाप व गुल्लक से कुल 65 हजार रुपये लूटकर दो बाइकों पर सवार होकर भाग निकले थे।
पुलिस ने आरोपित शिवम कुशवाह के कब्जे से लूट का एक एचपी कंपनी का लेपटाप व घटना में प्रयुक्त एक 315 बोर का देशी कट्टा मय जिंदा राउंड व नगदी बरामद की।आरोपित ने लेपटाप परसोंदबामन में एक पेड़ पर छुपाकर रखा था। वहीं हरिशंकर कुशवाह के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक बाइक हीरो स्पिलेंडर क्रमांक एमपी 32एमसी 1574 जब्त की। इस तरह आरोपिताें के पास से कुल 5500 रुपये की नगदी व अन्य कागजात बरामद हुए।
आरोपित शिवम का पूर्व से थाना इंदरगढ़ में दो आपराधिक रिकार्ड है। घटना के दो अन्य आरोपित हर्ष कुशवाह निवासी पाडरी जिला झांसी एवं रवि कुशवाह निवासी मुरैना वर्तमान में फरार है। जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास पुलिस कर रही है।