फिल्मी अंदाज में युवक को जबरन उठा ले गए कार सवार बदमाश : मारपीट के बाद सड़क पर फैंककर भागे

Datia news : दतिया । हथियारबंद कार सवार बदमाश फिल्मी अंदाज में एक युवक को जबरन उठाकर ले गए। इस दौरान बदमाशों ने युवक को जंगल की ओर ले जाकर जमकर मारपीट की। इसके बाद उसे मरणासन्न हालत में सड़क पर फैंककर भाग निकले। आसपास के लोगों ने जब घायल युवक को पड़े देखा तो इसकी खबर कोतवाली पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने आधा दर्जन लोगों पर मामला दर्ज किया है। जिनमें दो नामजद आरोपित भी शामिल हैं।

पुलिस के मुताबिक ग्राम लरायटा निवासी अर्जुन पुत्र राममिलन यादव का मुरम खनन को लेकर श्यामू पंडित और त्रिलोक यादव से विवाद हुआ था।

शनिवार शाम जब अर्जुन झांसी रोड पर ढाबा के निकट अपने दोस्त की दुकान पर बैठा था। तभी वहां उक्त लोग अपने साथियों के साथ आल्टो कार और दो बाइक से आ धमके। जहां हथियारों से लैस मुंह ढांके हुए उक्त लोगों ने अर्जुन को जबरन कार में धकेल दिया और फिर कार दौड़ते निकल गए।

पीड़ित के मुताबिक उक्त लोगों ने ने उसको निचरौली के जंगल में नीचे उतारा और फिर डंडों और कट्टे की बट से जमकर मारपीट की। युवक जब मरणासन्न हालत में हो गया तो उसे वहीं पटक कर भाग निकले।

वहां से गुजर रहे लोगों ने घायल अवस्था में युवक को पड़े देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

कोतवाली पुलिस ने घायल युवक की रिपोर्ट पर श्यामू पंडित, त्रिलोक यादव सहित चार अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter