Datia news : दतिया। अपनी लाल रंग की थार कार से घर लौट रहे स्क्रेप व्यापारी को हाइवे पर बदमाशों ने घेर लिया। उक्त बदमाशों ने अपनी गाड़ी पहले व्यापारी की कार के आगे अड़ाकर उसे रोक लिया। इसके बाद उसे कार से उतारा और मारपीट की।
इस दौरान बदमाशों ने व्यापारी से रुपये छीने और उसकी कार की चाबी छीनकर भाग निकले। मारपीट का शिकार बने व्यापारी ने बदमाशों की संख्या पांच बताई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना भिंड-भांडेर रोड पर अंजनी माता मंदिर के पास घटित होना बताई गई है। जानकारी के अनुसार भांडेर थाना क्षेत्र अंतर्गत अंजनी माता मंदिर के पास स्क्रेप व्यापारी दिलीप साहू अपनी थार कार से घर आ रहे थे।
तभी शाम आठ बजे अज्ञात बदमाशों ने अपनी गाड़ी व्यापारी दिलीप साहू की कार के आगे लगा दी। जैसे ही वह उतरा उक्त लोगों ने व्यापारी की मारपीट कर दी।इस दौरान बदमाशों ने उससे रुपये छीने और गाड़ी की चाबी लेकर भाग गए।
बदमाशों की संख्या पांच बताई जाती है। मारपीट से दिलीप की आंख में भी चोट आई है। घटना के बारे में पुलिस में रिपोर्ट कराई गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
घायल अवस्था में थाने पहुंचा व्यापारी : इस घटना के बाद किसी तरह व्यापारी आसपास के लोगों की मदद से भांडेर थाने पहुंचा। जहां उसने मारपीट और रुपये छीने जाने की जानकारी पुलिस को दी।
जिसके बाद घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। इस दौरान पुलिस ने व्यापारी ने बदमाशों की पहचान और अन्य बातों को लेकर भी पूछतांछ की।