Datia news : दतिया। एसबीआई की एटीएम मशीन शुक्रवार को चिरुला थाना क्षेत्र के ग्राम लरायटा में लावारिस हालत में पड़ी मिली। सुबह के समय जब ग्रामीणों ने गैस गोदाम के पास बने खेत में मशीन को पड़े देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
उक्त एटीएम मशीन एक दिन पहले ही गुरुवार की रात डबरा से उखाड़कर बदमाश चोरी कर ले गए थे। खबर मिलते ही डबरा पुलिस टीम भी लरायटा पहुंच गई। जहां से उक्त लावारिस पड़ी मशीन का बरामद कर लिया गया। मशीन में रखा 9 लाख का कैश गायब था।
यहां बता दें कि ग्वालियर जिले की डबरा तहसील में बुधवार-गुरुवार की रात बदमाश भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम (आटोमेटिक टेलर मशीन) कटर का उपयोग करके उखाड़ कर ले गए। बताया जा रहा है कि एटीएम में करीब नौ लाख रुपये रखे थे।
डबरा से उखाड़ी गई एसबीआई एटीएम की मशीन शुक्रवार को दतिया जिले के चिरुला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लरायटा में लावारिस हालत में पड़ी हुई पुलिस ने बरामद की है। चिरुला थाना प्रभारी नितिन भार्गव ने बताया कि मशीन को डबरा पुलिस टीम द्वारा बरामद कर लिया गया है।
उन्होंने जानकारी दी कि ग्राम लरायटा स्थित गैस गोदाम के पास रोड किनारे बने खेत में मशीन पड़े होने की सूचना ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को दी गई थी। दतिया से 10 किलोमीटर आगे चिरूला थाना क्षेत्र के गांव में खेत में पड़ी मशीन से रुपये गायब मिले हैं। चोरी की गई एटीएम मशीन को डबरा पुलिस टीम अपने साथ ले गई है।
पुलिस टीम बदमाशों के पीछे लगी : पुलिस का अनुमान है कि बदमाश झांसी की ओर भागे हैं। जिसके चलते पुलिस की टीम उत्तर प्रदेश और झांसी से लगे अन्य जगहों पर दबिश दे रही है।
वही इस संबंध में डबरा थाना प्रभारी यशवंत गोयल ने बताया कि पुलिस टीम ने एटीएम मशीन को जब्त कर लिया है। पुलिस की टीम उन जगह पर सर्चिंग के लिए लगा दी गई है कि जिस जगह पर मशीन मिली है।