Datia News : दतिया । शार्ट एनकाउंटर में भिंड पुलिस ने सेवढ़ा क्षेत्र के बेरछा-मदनपुरा रोड पर लूट के इनामी आरोपित कृष्णा कुशवाह को उसके दो अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस की गोली लगने से बाइक से भाग रहा बदमाश घायल होकर गिर पड़ा। इस दौरान बदमाशों की ओर से की गई फायरिंग में भी दो पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं।
पुलिस ने बदमाशों के पास से 315 बोर के दो कट्टे कारतूस व दो बाइक भी जप्त की है। जिस पर सवार होकर बदमाश भाग रहे थे। सभी घायलों को उपचार के लिए सेवढ़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के संबंध में देहात थाना भिंड के निरीक्षक विनोद सिंह कुशवाह ने थाना सेवढ़ा में रिपोर्ट कराई कि लूट और हत्या के मामले वांछित 10 हजार के इनामी आरोपित कृष्णा उर्फ छोटू कुशवाह पुत्र जगमोहन कुशवाह निवासी बरुअनपुरा थाना लहार अपने दो अन्य साथी अजय रावत पुत्र पंजाब सिंह रावत एवं राजा रावत पुत्र कोमल रावत निवासीगण सियावली के साथ दो बाइक पर सवार होकर आमयन भिंड क्षेत्र से दतिया जिले के सेवढ़ा की तरफ भागने का प्रयास कर रहे थे।
फायरिंग में घायल हो गए दो पुलिस कर्मी : इसी दौरान उनका पीछा कर रही पुलिस टीम ने सेवढ़ा बाईपास तिराहे पर उन्हें रोकने का प्रयास किया तो तीनों बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर कट्टों से फायर झोंक दिए। जिसमें पुलिस पार्टी के सहायक उपनिरीक्षक सत्यवीर सिंह एवं आरक्षक सुमित घायल हो गए। पुलिस पार्टी द्वारा बदमाशों को आत्मसमर्पण करने की हिदायत दी गई, लेकिन बदमाश लगातार फायरिंग करते रहे।
जिस पर पुलिस पार्टी द्वारा भी आत्मरक्षा में फायर किए गए। जिसमें आरोपित कृष्णा कुशवाह के दाहिने पैर के घुटने के पास एक गोली जा लगी। पुलिस ने मौके से आरोपित कृष्णा उर्फ छोटू कुशवाहा, अजय रावत, एवं राजा रावत को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित कृष्णा पर थाना लहार, मिहोना एवं भिंड सहित अन्य थानों में दर्जनों लूट और हत्या के मामले दर्ज हैं।
आरोपित ने दोस्त की भी कर दी थी हत्या : आरोपित ने अहमदाबाद में मुखबिरी के शक में अपने एक दोस्त की भी हत्या कर दी थी। वहीं 2018 में लहार में लूट की घटना को अंजाम दिया था। 2022 में मिहोना थाने में भी इस पर लूट का प्रकरण दर्ज है।
आरोपित की गिरफ्तार के लिए एसआईटी टीम गठित की गई। जो लगातार बदमाश की तलाश में जुटी थी। शनिवार को इस टीम की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई।