बदमाशों ने फायरिंग से पहले मोहल्ले वालों को दी चेतावनी : बोले घर के अंदर चले जाओ, हम गोली चलाने वाले हैं, सगाई कराने को लेकर हुआ विवाद

Datia news : दतिया। शहर की रजनी बिहार कालोनी शनिवार रात गोलियों की आवाज से दहल उठी जब तीन बदमाशों ने एक घर के सामने फायरिंग करते हुए पूरे मोहल्ले में दहशत फैला दी। वारदात से पहले बदमाशों ने वहां मौजूद लोगों को चेतावनी दी कि “घरों के अंदर चले जाओ, गोली चलाने वाले हैं। यह सुनते ही आसपास के लोग भागकर घरों में दुबक गए। चेतावनी के कुछ सेकंड बाद ही फायरिंग की गूंज सुनाई दी और माहौल में अफरातफरी फैल गई।

यह घटना सुनीता अहिरवार पत्नी स्वर्गीय बलराम अहिरवार के घर के बाहर हुई। सुनीता ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि शनिवार रात करीब नौ बजे तीन युवक उनके घर के बाहर आए और एक के बाद एक कई राउंड फायर किए।

आरोपितों में राजा अहिरवार पुत्र ठाकुरदास बड़ौनी, मोहित अहिरवार निवासी लाला का ताल दतिया और एक अज्ञात युवक शामिल हैं। फायरिंग के साथ बदमाशों ने पत्थर और लाठियां फेंकीं, जिससे गेट और दीवारों को नुकसान हुआ।

सुनीता के अनुसार, हमलावर घर में मौजूद महिलाओं से गाली-गलौज करते हुए अभद्रता करने लगे। पूरा परिवार भय से सिहर उठा।

बताया जाता है कि पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो रविवार सुबह सोशल मीडिया पर सामने आया। वीडियो में युवक कट्टे लहराते और गोलियां चलाते दिख रहे हैं।

पीड़िता के बेटे विवेक अहिरवार ने बताया कि आरोपितों ने धमकी दी थी कि यदि उनके दोस्त की बहन की सगाई उसके छोटे भाई पवन से नहीं कराई गई तो वे उसे जान से मार देंगे।

विवेक ने कहा कि बदमाश कुछ दिन पहले भी घर पर उत्पात मचा चुके हैं, जिसकी शिकायत पुलिस में पहले की जा चुकी है।

घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। टीआई धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि सभी आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

उन्होंने कहा कि घटना गंभीर है और पुलिस टीम उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। मोहल्ले में घटना के बाद से भय का माहौल बना हुआ है जबकि पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter