Datia news : दतिया । बाइक सवार लुटेरों को लूट की घटना के 24 घंटे के अंदर ही बडौनी पुलिस ने दबोच लिया। सभी लुटेरे पड़ौसी जिले शिवपुरी के बताए जाते हैं। जिन्होंने तीन पहले भी एक बाइक सवार महिला से उसका हैंडबैग छीनने की कोशिश की थी। लेकिन तब वह असफल रहे।
इस घटना के तीन दिन बाद ही लुटेरों ने बड़ौनी क्षेत्र को फिर टारगेट किया और वहां एक महिला से उसके जेबरात लूटकर फरार हो गए। बदमाश माल लेकर भाग पाते इससे पहले ही वह वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस के हाथ लग गए।
महिला के सोने चांदी के जेबरात लूटकर भागने वाले बाइक सवार बदमाशों को पुलिस ने घटना के कुछ घंटे बाद ही गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट का माल बरामद कर लिया।
थाना बडौनी थाना क्षेत्र में 20 अगस्त की शाम साढ़े पांच बजे फरियादिया मनीषा पत्नि सतीश बरैया निवासी रामाजी का पुरा थाना बहोड़ापुर जिला ग्वालियर से अज्ञात लुटेरे सोने का एक मंगलसूत्र, एक बीजासेन, एक अंगूठी तथा चांदी की कमर की चैन लूट कर ले गए थे। जिस पर से थाना बडौनी में लूट का मामला पंजीबद्ध कराया गया था।
पड़ौसी जिले से आए थे लुटेरे : एसपी प्रदीप शर्मा ने घटना के संबंध में अज्ञात लुटेरों की शीघ्र गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम को निर्देशित किया। जिसके बाद पुलिस ने गोविंदपुर तिराहे पर वाहन चैकिंग के दौरान फरियादिया द्वारा बताई गई बाइक को पुलिस ने पकड़ लिया और संदेही आरोपितों से सख्ती से पूछतांछ की तो उन्होंने लूट की वारदात कबूल कर ली।
पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों नाम राघवेंद्र पुत्र नवल सिंह रावत निवासी करनगढ़ थाना सीहोर जिला शिवपुरी, यशवंत पुत्र रामरस रावत, अभिषेक पुत्र मोहन सिंह रावत निवासीगण दौनी गोकिंदा थाना करैरा बताए हैं। उक्त बदमाशों से लूटा गया माल कुल कीमत 40 हजार रुपये का बरामद कर लिया गया।
तीन दिन पहले की थी बैग छीनने की घटना : पुलिस पूछतांछ में उक्त आरोपितों ने बताया कि 17 अगस्त को भी उन्होंने रात आठ बजे सोनागिर पुल के पास हाइवे रोड दतिया पर बाइक सवार महिला से उसका हैंडबैग छीनने की कोशिश की थी। इस घटना में महिला ने बदमाशों की कोशिश को असफल कर दिया। लेकिन इस छीनाझपटी में वह और उसका चार वर्षीय बेटा बाइक से गिरकर घायल हो गए थे। उक्त लुटेरों के धरपकड़ की कार्रवाई में थाना प्रभारी इंचार्ज सउनि मानसिंह, सउनि भारत सिंह, महेंद्र शर्मा, अनिलकांत, जिनेंद्र तिवारी की भूमिका रही ।