नगर पालिका चुनाव की हलचल तेज : पांचवें दिन 88 उम्मीदवारों ने भरे फार्म, इंदरगढ़ में भाजपा के सभी उम्मीदवार एक साथ नामांकन भरने पहुंचे

Datia News : दतिया। नगर पालिका चुनाव के नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति के पांचवें दिन जिले में 88 उम्मीदवारों द्वारा पार्षद पद के लिए अपना पर्चा दाखिल किया। वहीं भाजपा ने भी शेष बचे उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी कमलेश भार्गव ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति के पांचवें दिन 88 उम्मीदवारों द्वारा पार्षद पद के लिए अपना पर्चा दाखिल किया गया।

जिसमें दतिया में 25 उम्मीदवारों में आठ पुरूष, 17 महिला उम्मीदवार, बड़ौनी में 2 जिसमें 1 पुरूष, 1 महिला उम्मीदवार, भांडेर में 19 में 9 पुरूष, 10 महिला उम्मीदवार, सेवढ़ा में 17 में 7 पुरुष 10 महिला उम्मीदवार और इंदरगढ़ में 25 में 11 पुरुष, 14 महिला उम्मीदवार ने अपना पर्चा दाखिल किया।

दतिया नगर पालिका के पार्षद उम्मीदवारों की दूसरी सूची में भाजपा ने गुरुवार को जारी कर दी। जिसमें दतिया नगर पालिका के 9 नामों एवं बडौनी नगर परिषद के 11 नामों के प्रत्याशियों की घोषणा की गई है।

जबकि दतिया के वार्ड क्रमांक 5,36, एवं सेवढ़ा नगर परिषद के वार्ड नं 11 व बडौनी नगर परिषद के वार्ड नं 1,2,9,14, के प्रत्याशियों घोषणा होना बाकी है। शेष बचे उम्मीदवारों की भी जल्दी की घोषणा किए जाने की बात कही गई है।

गुरुवार को दतिया नगर पालिका के जिन उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए उनमें वार्ड क्रमांक 3 से कोमल अहिरवार, वार्ड क्रमांक 12 से विजय बुंदेला, वार्ड क्रमांक 19 में प्रत्याशी बदलकर अब गीता लुकमान को प्रत्याशी बनाया गया है।

वहीं वार्ड क्रमांक 21 से कमलेश सरगैंया, वार्ड क्रमांक 23 से प्रीति अर्जुन अहिरवार, वार्ड क्रमांक 26 से रजनी सक्सेना योगेश, वार्ड क्रमांक 27 से राजकुमारी वर्मा कोरी, वार्ड क्रमांक 30 से हरीसेन सेठी, वार्ड क्रमांक 31 से गीता राकेश साहू को उम्मीदवार बनाया गया है।

बडौनी में ये होंगे प्रत्याशी : बड़ौनी नगर परिषद् के भी अधिकांश वार्डों में प्रत्याशियों की भाजपा ने सूची जारी कर दी है। जिनमें वार्ड क्रमांक 3 से कमलेश अहिरवार, वार्ड क्रमांक 4 से रानी खटीक, वार्ड क्रमांक 5 से लक्ष्मी मुकेश प्रजापति, वार्ड क्रमांक 6 से

शिवशंकर राजपूत, वार्ड क्रमांक 7 से शालिनी सोनू ईटोरिया, वार्ड क्रमांक 8 सेपंकज कौशिक, वार्ड क्रमांक 10 से शिवशक्ति बुंदेला शिवाराजा, वार्ड क्रमांक 11 से दिनेश सूत्रकार, वार्ड क्रमांक 12 से अर्चना अरविंद वर्मा, वार्ड क्रमांक 13 से मंजूदेवी रामस्वरूप सेन, वार्ड क्रमांक 15 से लालसिंह आदिवासी को प्रत्याशी बनाया गया है।

इंदरगढ़ में इनको बनाया पार्टी ने उम्मीदवार : इंदरगढ़ नगर परिषद् के 15 वार्डों में भाजपा ने पार्षद उम्मीदवारों की सूची की जारी कर दी। 15 में से 8 महिला पार्षद पद उम्मीदवार घोषित किए गए। बुधवार देर रात्रि भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र बुधौलिया ने सभी 15 वार्ड पार्षदों उम्मीदवारों की घोषणा की।

जिसमें वार्ड क्रमांक 1 से श्रीमती सिन्नी अजीत मान, वार्ड क्रमांक 2 से अखिलेश सेन, वार्ड क्रमांक 3 से विशाल शर्मा, वार्ड क्रमांक 4 से अरविंद सिंह जाट, वार्ड क्रमांक 5 से गौरी रामस्वरूप मंडेलिया, वार्ड क्रमांक 6 से रामबाबू पाल, वार्ड क्रमांक 7 से चरणदास केलारे, वार्ड क्रमांक 8 से संजीव कुशवाहा, वार्ड क्रमांक 9 से कुसुम राजेश दांतरे, वार्ड क्रमांक 10 से सीमा कुशवाहा,

वार्ड क्रमांक 11 विनीता शिवभान राठोर, 12 से पूजा सत्यवीर सिंह जाट, वार्ड नंबर 13 सरोज खटीक, वार्ड क्रमांक 14 से सुमित शर्मा, वार्ड क्रमांक 15 से कस्तूरी मोहन सिंह जाटव को प्रत्याशी बनाया गया है।

भाजपा प्रत्याशी में 8 महिला पार्षदों को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है। वही कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए पूजा सत्यवीर राणा एवं कैलाश कैलारे को भी टिकिट दिया गया।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter