Datia news : दतिया। नेशनल मेडिकल कमीशन की छह टीमें 31 जनवरी को मेडिकल कॉलेज दतिया में औचक निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान टीम के सदस्यों ने अलग-अलग पांच विभागों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही भर्ती मरीजों से चर्चा कर वहां दिए जा रहे उपचार के बारे में भी जानकारी ली। टीम के सदस्यों ने सारी व्यवस्थाओं को परखने के बाद, मेडीकल कालेज की वर्तमान व्यवस्थाओं पर संतोष भी जताया।
इस खास निरीक्षण के दौरान टीम ने मेडीकल कालेज के पांच विभागों जिनमें मेडिसिन, सर्जरी, निश्चेतना विभाग, स्त्री और प्रसूति रोग विभाग, नेत्र रोग विभाग में एमडी व एमएस की मान्यता के लिए स्थितियों को देखा। नेशनल मेडिकल कमीशन की टीमें देर रात तक रुकी और मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध सुविधाओं और उपलब्ध चिकित्सकों का ब्योरा उन्हाेंने जुटाया।
इस निरीक्षण के बारे में दतिया मेडीकल कालेज के अधिष्ठाता डीन डॉ.दिनेश उदेनिया ने बताया कि सभी टीमों ने व्यवस्थाओं को लेकर संतोष व्यक्त किया है। इससे हमें उम्मीद है कि मेडीकल कालेज दतिया को करीब बीस एमडी व एमएस सीटें क्लिनिकल विभागों में मिल जाएंगी।
जिससे स्वास्थ्य सुविधाएं जो मेडिकल कॉलेज संबद्ध अस्पताल दे रहा है उसमें उत्तरोत्तर उन्नति होगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के खुले नए सात मेडीकल कालेज में से दतिया इस उपलब्धि में आगे रहेगा।
वहीं इस बारे में ब्यौरा देते हुए मेडिकल कॉलेज के जनसंपर्क अधिकारी डॉ हेमंत जैन ने बताया कि मेडिसिन में पांच एमडी सीट्स, सर्जरी विभाग में पांच एमएस सीट्स, निश्चेतना विभाग में चार एमडी सीट्स, स्त्री और प्रसूति रोग विभाग में तीन एमएस सीट्स और नेत्र रोग विभाग में तीन एमएस सीट्स मिलने की उम्मीद है।