जिला पंचायत अध्यक्ष की इस्तीफे की खबर ने चौंकाया : इंदिरा दांगी बोली सिर्फ अफवाह, छवि धूमिल करने का षडयंत्र

Datia news : दतिया। दतिया विधानसभा में भाजपा की हार के बाद हाल ही में वार्ड क्रमांक 14 सेमई से जनपद सदस्य अरविंद लला रजक ने अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। उनके इस्तीफे के बाद शुक्रवार को एक बार फिर खबर आई कि अब जिला पंचायत अध्यक्ष इंदिरा धीरु दांगी भी अपने पद से इस्तीफा दे सकती है।

खबर इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई तो राजनीतिक गलियारों में माहौल गरमा गया। इस्तीफे की खबर को लोग इसलिए भी नहीं नकार पा रहे थे, क्योंकि धीरु दांगी दतिया विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा के समर्थकों में माने जाते हैं। लेकिन इसी बीच जिला पंचायत अध्यक्ष इंदिरा दांगी का स्पष्टीकरण सामने आया। जिसमें उन्हाेंने ऐसी खबरों को मात्र अफवाह करार दिया।

इंटरनेट मीडिया पर खूब हुई चर्चाएं : दतिया जिला पंचायत अध्यक्ष इंदिरा धीरु दांगी द्वारा भाजपा की हार से दुखी होकर अपने पद से इस्तीफा दिए जाने की अफवाह शुक्रवार को आने के बाद इंटरनेट मीडिया पर भी खूब चर्चाएं छिड़ गई।

Banner Ad

इस अफवाह के पीछे तर्क दिया जा रहा था कि जिपं अध्यक्ष पति धीरु दांगी, गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा के समर्थक हैं। ऐसे में वह इस्तीफा दे सकते हैं। लेकिन इस खबर के कुछ देर बाद ही जिला पंचायत अध्यक्ष इंदिरा धीरु दांगी की ओर से इस सबको अफवाह करार दिया गया।

उन्होंने कहाकि गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा की हार से उनके पति धीरु दांगी आहत हैं। लेकिन कुछ षड्यंत्रकारी लोग उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे। इंटरनेट मीडिया पर फैली खबर को उन्होंने अफवाह और षड्यंत्र बताया। साथ ही गृहमंत्री डा.मिश्रा को अपना आदर्श बताते हुए क्षेत्र की जनता की सेवा में लगे रहने की बात कही।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter