मालिक को पता नहीं और बिक गई कार : ठगों की करतूत, लाखों की रकम हड़पकर भागे

Datia news : दतिया । ठगों ने ऐसी करतूत दिखाई कि असली मालिक को पता भी नहीं चला कि उसकी कार बेच दी गई है। इतना ही नहीं ठग उस कार को दिखाकर खरीदने वाले मोटी रकम भी लेकर फरार हो गए। अब कार खरीदार अपनी रकम वापिस लेने के लिए पुलिस से गुहार लगा रहा है।

ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है। लेकिन फिलहाल धोखाधड़ी करने वाले पुलिस पकड़ से बाहर हैं।

तीन युवक कार बेचने के नाम पर ठगों ने एक व्यक्ति से साढ़े चार लाख रुपये ठग लिए। इस मामले में बुधवार को फरियादी बृजमोहन शर्मा निवासी गामा अखाड़ा, रामनगर कालोनी दतिया ने तीन युवकों पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी से कार बेचने की शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई है।

पीड़ित बृजमोहन शर्मा ने पुलिस को बताया कि उसके रिश्तेदार सुदेश तिवारी निवासी ग्राम सुनारी और आकाश शर्मा पुत्र राधाकिशन शर्मा व धर्मेंद्र झा करैरा ने उसे कार बेचने का आफर दिया था।

15 अप्रैल 2025 को आरोपित एक हुंडई कार लेकर दतिया पहुंचे। कार को लेकर साढ़े सात लाख रुपये में सौदा तय हुआ। इस दौरान बृजमोहन ने साढ़े चार लाख रुपये नगद भी उक्त आरोपितों दे दिए। बाकी राशि कार अपने नाम ट्रांसफर होने पर देने का समझौता हुआ।

इसके कुछ समय बाद फरियादी को जानकारी लगी कि कार का असली मालिक सुरेंद्र ठाकुर निवासी ग्राम दीदाबली जिला शिवपुरी है।

जब बृजमोहन ने पूरी पड़ताल की तो उसे सुरेंद्र ने बताया कि यह कार उसकी है। जिसे तीनों युवकों ने फर्जी दस्तावेज बनाकर बेच दिया है।

ठगी का शिकार हुए पीड़ित ने आरोपितों से अपने रुपये वापिस मांगे, तो वह मुकर गए। जब वह घर तलाश कर पहुंचा तो आरोपित गायब मिले।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter