बस का इंतजार कर रहे लोगों को तेज रफ्तार बुलेरो ने रौंदा, एक ही परिवार के पांच लोगाें की गई जान, हादसे पर सीएम ने जताया दुख

Gwalior News : ग्वालियर । तेज रफ्तार बुलेरो ने गुरुवार दोपहर एक ही परिवार के पांच लोगों की जान ले ली। इस दर्दनाक सड़क दुर्घटना दो बच्चे, दो महिलाएं और एक पुरुष की मौत हो गई। यह सभी सदस्य एक ही परिवार के बताए जाते हैं। जो मुरैना से ग्वालियर एक फलदान समारोह में सम्मिलित होने आए थे और गुरुवार को मुरैना वापिस लौटने के लिए बड़ागांव खुरेरी के पास स्थित हसनपुरा ढाबे के नजदीक सड़क किनारे बस के इंतजार में खड़े थे। इस दर्दनाक घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी दुख जताया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मुरैना निवासी निरपाल उर्फ पप्पू जाटव गुरुवार दोपहर अपनी पत्नी राजा बेटी जाटव, बहू रज्जो एवं पोती पूनम व रेशमा के साथ सड़क किनारे खड़े होकर मुरैना जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा था।

तभी तेज रफ्तार बुलेरो इन सबको रौंदती हुई निकल गई। यह परिवार बुधवार को ग्वालियर में अपने एक रिश्तेदार के यहां फलदान समारोह में शामिल होने आए थे।

Banner Ad

रात काे कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वह गुरुवार दोपहर वापस मुरैना लौट रहे थे। तभी यह दर्दनाक हादसा घटित हो गया। घटना के बाद ड्राइवर गाड़ी लेकर भाग निकला।

नाराज लोगों ने लगाया जाम : इस घटना के बाद आसपास के लोगाें की भीड़ जमा हो गई। पुलिस के आने में कुछ समय लगने पर लोग भड़क गए। जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया। कुछ लोगों ने सड़क पर झाड़िया डालकर जाम लगाने की कोशिश भी की।

लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर िस्थति पर काबू पा लिया। ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने मृतक परिवार के परिजन को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter