Datia News : दतिया । जिला अस्पताल की बावड़ी में मिले अज्ञात व्यक्ति के शव की तलाशी में पुलिस को उसकी जेब से मिले आधार कार्ड ने चकरघिन्नी बना दिया। हुआ यूं कि मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड में लिखे शनिचरा मोहल्ले के पते पर पुलिस पहुंची और वहां उसने आधार कार्ड दिखाकर स्वजन से युवक की मौत हो जाने की खबर दी। आधार कार्ड देखकर स्वजन चौंक गए। आधार कार्ड में युवक कविश मिश्रा पुत्र वेदप्रकाश मिश्रा निवासी शनिचरा मोहल्ला का नाम दर्ज था। स्वजन ने पुलिस को बताया कि कविश मिश्रा तो जिंदा है और घर के अंदर है। यह सुनकर पुलिस गफलत में पड़ गई। कविश मिश्रा ने भी घर से बाहर आकर पुलिस से बातचीत की। मृतक की शिनाख्त में आए इस नए पेंच ने पुलिस को चकरघिन्नी बना दिया।
इसके बाद मृतक की पहचान 28 वर्षीय अर्पित शुक्ला निवासी गोविंद गंज के रूप में कर ली गई। फिलहाल पुलिस जांच के दौरान यह पता लगा रही हैं कि युवक जिला अस्पताल की बावड़ी में कैसे गिरा। गत शुक्रवार को जिला अस्पताल की बावड़ी से पुलिस ने युवक का शव बरामद किया था। शव दो-तीन दिन पुराना होने के कारण सड़ी गली अवस्था में था।
जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल की वावड़ी में अज्ञात व्यक्ति शव पड़े होने की सूचना अस्पताल प्रशासन को वहां भर्ती एक मरीज के स्वजन ने दी थी। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया था। पुलिल ने शव निकाल कर उसकी शिनाख्ती के लिए उसकी तलाशी तो उसकी जेब से कविश मिश्रा पुत्र वेदप्रकाश मिश्रा निवासी शनिचरा मोहल्ला का आधार कार्ड मिला था। इस कार्ड के मिलने के बाद पुलिस ने समझा कि मृतक की शिनाख्त कर ली गई है।
इसके बाद जब कार्ड में दिए गए पते पर पुलिस पहुंची, जहां बताया गया कि मिश्रा परिवार के युवक कविश मिश्रा का शव जिला अस्पताल स्थित बावड़ी में पाया गया है, आप उसकी पहचान करने के लिए अस्पताल पहुंच जाए, तो कविश मिश्रा के घर वालों ने बताया कि कविश मिश्रा तो घर पर है। इसके बाद कोतवाली पुलिस से खुद कविश मिश्रा ने भी बात की। इस गफलत के बाद में मृतक की शिनाख्ती अर्पित शुक्ला निवासी गोविंद गंज के रूप में हुई है। बताया जाता है कि यह शव दो से तीन दिन पुराना हैं। कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।