Datia News : दतिया। दतिया जिले के पहले निजि अस्पताल में आयुष्मान योजना के कार्डधारी अपना इलाज अब आसानी से करा सकेंगे। योजना के तहत कार्डधारियों को अब दतिया में ही उपचार की सुविधा प्राप्त होगी उन्हें अन्य स्थानों पर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
यह बात गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार को दतिया में बुंदेलखंड अस्पताल में आयुष्मान योजना का शुभारंभ करते हुए कही। उन्होंने कहाकि योजना के तहत आयुष्मान कार्डधारी परिवार इस अस्पताल में 1 वर्ष में 5 लाख तक का निःशुल्क उपचार करा सकेंगे।
उन्होंने कहा कि यह दतिया जिले का पहला चिकित्सालय होगा जिसमें योजना के कार्डधारी अपना इलाज करा सकेंगे। इस अवसर पर भाजपा जनप्रतिनिधि व अस्पताल प्रबंधक एवं डाक्टर्स उपस्थित रहे।
गृहमंत्री ने आमलोगों की सुनीं समस्याएं
गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार को दतिया निवास पर आम नागरिकों की समस्याएं वन-टू-वन सुनीं एवं निवास पर आए चौपरा एवं एरई के ग्रामीणों की मांग पर बिजली की डीपी लगवाने के लिए ईई को निर्देश दिए। इसी प्रकार कई अन्य समस्याओं का उन्होंने मौके पर ही निराकरण कराया। शेष समस्यों के शीघ्र निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
दतिया में गृहमंत्री ने पीतांबरा मंदिर पर बांटे कंबल
शनिवार को पीताम्बरा मंदिर पर दर्शन के दौरान गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने मंदिर पर कार्यरत सेवादारों, सुरक्षाकर्मियों एवं संस्कृत विद्यालय के अध्ययनरत छात्रों को मकर संक्रांति के पावन पर्व पर कंबल और गर्म वस्त्र वितरित किए।
इस दौरान कार्यक्रम संयोजक अनिल चतुर्वेदी, पुजारी चंदा गुरु, अजय शंकर चतुर्वेदी, नरेश दुबे, भाजपा नेता अतुल भूरे चौधरी, बृजेश दुबे, विनीत विश्वकर्मा, वीरेंद्र कुशवाहा, राजू कुशवाहा, आकाश कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।
रविवार को बडौनकलां में करेंगे उपस्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण
गृहमंत्री डा.मिश्रा 16 जनवरी को विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। इसके तहत सुबह 10.30 बजे बड़ौनी पहुंचकर कबीर महोत्सव कार्यक्रम में भाग लेंगे।
सुबह 11.30 बजे दतिया में होटल रतन रॉयल पर पूर्व विधायक प्रदीप अग्रवाल द्वारा आयोजित भाजपा पदाधिकारियों के सम्मान समारोह कार्यक्रम व संक्रांति महोत्सव में भाग लेंगे।
अपरांह 3 बजे गायत्री गार्डन में आयोजित सेवा सप्ताह अंतर्गत कोरोना योद्धाओं, समाजेसवी कार्यकर्ताओं के सम्मान समारोह कार्यक्रम में भाग लेंगे। अपरांह 3.30 बजे ग्राम बड़ौनकला में 1.31 करोड़ की लागत के उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेंगे।