बिजली कंपनी करेगी पोस्ट मानसून मेंटीनेंस : दशहरा व दीपावली पर पावर कट से मिलेगी मुक्ति, खराब तथा जले ट्रासंफार्मर बदले जाएंगे

Bhopal News : भोपाल । दुर्गोत्सव, दशहरा, दीपावली के पर्वों और रबी सीजन में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के सभी प्रबंध किए जाएंगे। यह निर्देश मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक गणेश शंकर मिश्रा ने दिए हैं। उन्होंने कहा है कि पोस्ट मानसून रखरखाव हर हालत में 15 अक्टूबर तक पूरा करें।

प्रबंध संचालक मिश्रा ने विद्युत आपूर्ति की समीक्षा के दौरान कहाकि प्रत्येक उपकेंद्र और लाइनों का मानकों के अनुसार रखरखाव किया जाए। उन फीडरों को चिंहित किया जाए। जहां अधिक ट्रिपिंग हो रही है। ऐसे फीडरों को तकनीकी रूप से दुरूस्त किया जाए । वितरण केन्द्रों की मॉनिटरिंग माइक्रो लेवल पर की जाए ताकि स्थायी सुधार संभव हो सके।

प्रबंध संचालक ने सभी खराब तथा जले ट्रासंफार्मर को तत्काल एरिया स्टोर भेजने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि चालू वर्ष में ट्रांसफार्मर फेल्युअर की दर को कम किया जाए ताकि कंपनी का राजस्व नुकसान कम हो और उपभोक्ता को व्यवधान रहित आपूर्ति मिल सके।

राजस्व संग्रह और बकाया राशि वसूलने के लिए अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। प्रबंध संचालक ने गैर-घरेलू और इंडस्ट्रियल पावर के उपभोक्ता के भार वृद्धि तथा विजिलेंस गतिविधियों को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।

बकायादारों पर प्रभावी कार्यवाही के साथ-साथ भू-राजस्व संहिता के अंतर्गत कुर्की की कार्यवाही के निर्देश दिए। निर्माण कार्यों को रबी सीजन के लोड आने के पूर्व पूर्ण करने के भी निर्देश दिये गये।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter