भोपाल : अंतर्राष्ट्रीय स्तर की महिला बॉक्सर्स का शानदार प्रदर्शन 20 दिसम्बर को देखने को मिलेगा। भोपाल के टी.टी. नगर स्टेडियम में 20 से 26 दिसंबर तक राज्य, केंद्र शासित प्रदेश और सर्विस, ऑल इंडिया पुलिस एवं रेलवे की 320 महिला बॉक्सर्स 6वीं एलीट महिला बॉक्सिंग चेंपियनशिप में अपने प्रतिद्वंदियों को धराशायी करेंगी।
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया मंगलवार को टी.टी. नगर स्टेडियम के मार्शल आर्ट भवन में इस रोमांचक चेंपियनशिप का शुभारंभ करेंगी। चेंपियनशिप में देश की एशियाई मुक्केबाजी की गोल्ड मेडलिस्ट लवलीना बोरगोहेन, विश्व जूनियर गोल्ड मेडलिस्ट निकहत जरीन तथा अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित निया लाथेर और सिमरनजीत कौर जैसी दिग्गज मुक्केबाज पंच बरसाती नजर आएंगी। मध्यप्रदेश राज्य बॉक्सिंग अकादमी की 12 बॉक्सर्स अलग-अलग वेट कैटेगरी में अपने पॉवर का प्रदर्शन करेंगी।
मध्यप्रदेश अकादमी की टीम : महिला बॉक्सिंग चेंपियनशिप में बॉक्सिंग अकादमी की अंजलि शर्मा, आयुषी अवस्थी, राधा पाटीदार, दिव्या पवार, पूर्णिमा राजपूत, मेनका ठाकुर, माही लाम्बा, मंजू बामबोरिया, श्रुति यादव, जिज्ञासा राजपूत, विनती सिंह और अर्पिता शुक्ला शामिल हैं।
वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में हुआ कार्यक्रम : “अनुभूति” का द्वितीय शिविर हुआ
वन विभाग द्वारा अनुभूति कार्यक्रम 2022-23 का द्वितीय शिविर आज हुआ। वन, वन्यप्राणी एवं पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता विकसित करने के लिए मध्यप्रदेश ईको पर्यटन विकास बोर्ड के समन्वय से प्रशिक्षण सह-जागरूकता शिविर वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में हुआ। इसमें शासकीय नवीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, छोला के 136 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
“अनुभूति” में मास्टर ट्रेनर के रूप में डॉ. एस.आर. वाघमारे, सेवा निवृत उप वन संरक्षक एवं पक्षी प्रेमी डॉ. संगीता राजगीर, संचालक वन विहार पदमप्रिया बालाकृष्णन एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
शिविर में सम्मिलित विद्यार्थियों को अनुभूति बैग, केप एवं पठनीय सामग्री प्रदान की गई। विद्यार्थियों को पक्षी दर्शन, वन्यप्राणी दर्शन प्रकृति पथ भ्रमण, स्थल वानिकी गतिविधियों की जानकारी, वन्यप्राणी और पर्यावरण से संबंधित रोचक गतिविधियाँ कराई गई। इसके बाद विद्यार्थियों को वन विहार की फिल्म दिखाई गई। विद्यार्थियों को वन्य प्राणियों को कैसे रेस्क्यू किया जाता है इसके संबंध में जानकारी दी गई।
विद्यार्थियों के लिये क्विज प्रतियोगिता हुई। संचालक वन विहार पदमप्रिया बालाकृष्णनन द्वारा शिविर में शामिल बच्चों को शपथ दिलाई गई एवं पुरस्कार वितरित किये गये। अनुभूति कार्यक्रम के अंतर्गत तृतीय शिविर 22 दिसम्बर, 2022 को वन विहार आयोजित किया जायेगा।