मंदिर के पुजारी का पहला गला दबाया और फिर सिर कुचलकर मौत के घाट उतारा, शराब का आदी था मृतक पुजारी

Datia News : दतिया । सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चक रामसागर िस्थत माता मंदिर में एक पुजारी का मंगलवार सुबह सिर कुचला शव मिलने से आसपास सनसनी फैल गई। सुबह जब लोग मंदिर पहुंचे, तो उन्होंने पुजारी का शव देखकर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने उसकी शिनाख्त त्रिलोकनाथ रायकवार के रूप में की। पुलिस ने अंदेशा जताया है कि गत सोमवार की रात को जिन लोगों से साथ मृतक ने शराब पी थी, उन्हीं में कुछ लोगों ने विवाद होने पर सिर पर पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी है।

सिविल लाइन थाना प्रभारी राकेश साहू के अनुसार गत सोमवार रात 10 से 11 बजे के बीच मंदिर का कथित पुजारी त्रिलोकनाथ रायकवार निवासी मातन का पहरा कुछ वर्षों से रामसागर िस्थत माता मंदिर पर ही रहने लगा था। जहां वह मंदिर की सेवा पूजा करता था। सोमवार-मंगलवार की रात किसी अज्ञात हमलावर ने सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी है। अभी तक हत्या के इस मामले में कोई भी आरोपित पकड़ में नहीं आया है।

पुलिस ने आशंका जताई है कि मंदिर का पुजारी त्रिलोकनाथ रायकवार भी शराब पीने का आदि था। शराब पीने के दौरान उसका वहां मौजूद लोगों में से किसी से विवाद हो गया होगा और इसके बाद उन लोगों ने त्रिलोकनाथ रायकवार के सिर पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस को घटनास्थल के कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिया भेजा। शार्ट पीएम रिपोर्ट में मौत गला दबाने से हुई बताई गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात आरोपितों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि इस वारदात में दो या दो से अधिक लोगों का हाथ हो सकता है।

बताया जाता है कि सुबह लगभग 9 बजे पुलिस को सूचना दी गई थी कि मंदिर में लाश पड़ी हुई है, तब तत्काल मौके पर सिविल लाइन पुलिस पहुंची। पुलिस इस मामले में कुछ संदिग्धों से भी पूछतांछ कर रही है। लोगों ने पुलिस को बताया कि घटनास्थल के आसपास देर रात तक कई लोगों का आना जाना होता रहता था। कई बार रात को यहां विवाद भी होते रहते थे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter