प्राइवेट स्कूल संचालकों की समस्याओं को शासन के समक्ष रखा जाएगा, विधायक प्रतिनिधि ने दिलाया भरोसा

दतिया । प्राइवेट स्कूल संचालकों ने जो समस्याएं रखीं हैं, उन्हें शासन स्तर पर पहुंचा जाएगा ताकि स्कूल संचालकों को राहत मिल सके। यह बात भांडेर विधायक प्रतिनिधि संतराम सिरोनिया ने रविवार को जेएमआरडी स्कूल सलोन बी में आयोजित प्राइवेट स्कूल संचालकों के होली मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने कहाकि भांडेर क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

इसी क्रम में क्षेत्र की तीन प्रमुख सड़कों को हाइवे से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। आने वाले समय में आसपास की सभी जगह से भांडेर तक पहुंचने में आसानी हो जाएगी। कार्यक्रम में कोरोना गाईड लाइन के नियमों का पालन करते हुए मास्क एवं सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा गया। संचालन जेएमआरडी स्कूल संचालक नीलेश राजपूत ने किया।

इस अवसर पर जिले के विभिन्न प्राइवेट स्कूल के संचालकों द्वारा विधायक प्रतिनिधि िसरोनिया को एक ज्ञापन सौंपकर कोरोना गाईड लाइन के नियमों का पालन कराते हुए स्कूलों का संचालन शुरू कराने की मांग की गई ताकि प्राइवेट स्कूल के शिक्षकों को आर्थिक समस्या से न जूझना पड़े। इस मौके पर मौजूद प्राइवेट स्कूल संचालकों ने अपनी समस्या विधायक प्रतिनिधि के समक्ष रखते हुए कहा गया कि कोरोना काल में गत एक वर्ष से स्कूलों का नियमित संचालन बंद है।

Banner Ad

वर्तमान में भी स्कूलों में ताले डले हैं। ऐसे में शिक्षकों का वेतन और अन्य खर्चों पर व्यय कर पाना मुश्किल भरा हो गया है। शासन स्तर पर प्राइवेट स्कूलों को अार्थिक सहायता दी जाना चाहिए। कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी। आयोजन में प्राइवेट स्कूल ऐसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राशिद खान,  लिटिल फ्लॉवर स्कूल संचालक मनिंदर सिंह, जीतू दांगी,  मंडल अध्यक्ष राजवीर यादव,  अयोध्या प्रसाद धाकड़, अर्जुन राजपूत, मनोज यादव, भूपेन्द्र सिंह राजपूत आदि मौजूद रहे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter