सरकारी खजाने से पैसा निकालने के बाद डकारने वाले सरपंच जाएंगे जेल : प्रशासन सख्त, जेल वांरट की हुई कार्रवाई

Datia News : दतिया। सरकारी खजाने से पैसा निकालने के बाद भी काम नहीं कराने वाले पूर्व सरपंचों व सचिवों से वसूली को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है। ऐसे चार सरपंचों और सचिव को जेल भेजे जाने की तैयारियां शुरू हो गई है। निर्धारित समयावधि के बाद भी इनकी ओर से राशि जमा नहीं किए जाने के बाद जेल वारंट जारी किए जाने की जानकारी मिली है।

दतिया जिले की ऐसी ग्राम पंचायतों के चार पूर्व सरपंचों एवं एक पूर्व सचिव, जिनके द्वारा राशि आहरण करने के उपरांत कार्य नहीं कराए गए उन पर धारा 92 के तहत राशि की वसूली की जाएगी। राशि जमा न करने पर सिविल जेल की कार्रवाई की जाएगी।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव ने बताया कि जिले की चार ग्राम पंचायतों के पूर्व सरपंचों एवं एक पूर्व सचिव पर कार्रवाई प्रस्तावित की गई है। उक्त पूर्व सरपंचों, सचिव को सुनवाई का पूरा अवसर दिए जाने के बाद भी राशि जमा न करने पर सिविल जेल की कार्रवाई की जाएगी।

Banner Ad

इसके लिए भू-राजस्व संहिता के तहत् राशि वसूली के लिए तहसीलदार को पत्र भेजा गया है। उन्होंने बताया कि जिन पूर्व सरपंचों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी उनमें ग्राम पंचायत सतारी की पूर्व सरपंच राजन परिहार, इसी पंचायत के पूर्व सचिव रामकिशन अरिहवार से 54 हजार रुपये की राशि, वड़गोर ग्राम पंचायत की पूर्व

सरपंच विनीता जाटव से 75 हजार, सरसई ग्राम पंचायत की पूर्व सरपंच बतिया वंशकार से 25 हजार 500 रुपये की राशि और ग्राम पंचायत पठरा के पूर्व सरपंच रामसहाय गुर्जर से 60 हजार रुपये की राशि की वसूली की जाएगी।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter