कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण 8 फरवरी से होगा शुरु, राजस्व कर्मचारियों को लगाए जाएंगे टीके

दतिया ।  जिले में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरे चरण 8 फरवरी से शुरु होगा। इस दौरान पहले राजस्व फिर पुलिस विभाग के कर्मचारियों को टीका लगेगा। इससे पूर्व पहले चरण में स्वास्थ्य विभाग को लगने वाले टीकाकरण का कार्य पूरा हो गया है। पहले चरण में स्वास्थ्य विभाग के 2750 कर्मचारियों को टीके लगाए जा चुके हैं। अभी तक कुल टीकाकरण की दर 67 फीसद पहुंची है।

8 फरवरी सोमवार से राजस्व के विभाग के 600 कर्मचारियों को टीके लगाए जाएंगे। इनमें पंचायत से लगाकर कलेक्टर कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी व अधिकारी शामिल रहेंगे। इसके लिए जिले में कुल 8 टीकाकरण केंद्र बनाए गए है। इनमें भांडेर, इंदरगढ़ तथा सेवढा में एक-एक-एक और दतिया शहर में पांच केंद्र बनाए गए है।

इसके बाद पुलिस विभाग के कर्मचारी को टीके लगाए जाना है। जिले में पुलिस के 6 हजार कर्मचारी है। कुल 7000 शासकीय कर्मचारियों को टीका लगाया जाना हैं। स्वास्थ्य विभाग में अधिकांश डाक्टर और कर्मचारियों ने टीके लगवाए हैं। जिन्होंने टीके नहीं लगवाए है उनमें मुख्यत: आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्त्ता शामिल हैं। जिले में कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य 16 जनवरी को शुरू किया गया था, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के चार हजार कर्मचारियों को टीका लगाया जाना था। इनमें से अब तक 2750 कर्मचारियों व डाक्टरों को टीका लगा दिया गया है।

इस संबंध में टीकाकरण अधिकारी दतिया डा. डी.के. सोनी ने बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण 8 फरवरी को शुरू होगा। इसकी सारी तैयारियां स्वास्थ्य विभाग ने पूरी कर ली है। जिले में कुल 8 टीकाकरण सेंटर बनाए गए हैं। दूसरे चरण के प्रथम दौर में जिले के राजस्व कर्मचारियों व अधिकारियों को वैक्सीन लगाया जाएगा। इसके बाद पुलिस विभाग के कर्मचारियों का वैक्सीनेशन होगा।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter