Datia News : दतिया। अनारकली डिस्को चली, दारु बदनाम करती और फेवीकोल जैसे आइटम सांग से फाग महोत्सव का दूसरा दिन धमाकेदार रहा। बालीवुड सिंगर ममता शर्मा ने मंच पर आते ही जोरदार आइटम सांग सुनाकर युवाओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने बुंदेली भाषा में भी दर्शकों से बातचीत की। ममता ने होली के ऊपर भी गीत सुनाए। जिसके बाद पूरा माहौल फागुन की मस्ती में डूबा नजर आया।
मंच पर भाजपा युवा नेता डा.विवेक मिश्रा ने नगरपालिका अध्यक्ष प्रशांत ढ़ेंगुला व अन्य गणमान्यजन के साथ बालीवुड सिंगर ममता शर्मा का स्वागत किया। इस अवसर पर जिला पंचायत प्रतिनिधि धीरु दांगी, युवा समाजसेवी अमित अग्रवाल, कमलकांत शर्मा, समाजसेवी डा.राजू त्यागी, भाजपा जिला मंत्री अतुल भूरे चौधरी, महेंद्र पाठक आदि मौजूद रहे।
फाग महोत्सव के दूसरे दिन की औपचारिक शुरुआत के दौरान दतिया में वरिष्ठजन, कवि और साहित्यकारों के सम्मान की परंपरा भी निभाई गई। इसके बाद भोपाल से आई प्रीति नायक ने नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी।
ममता बोली मेरे नाम से लोग कन्फ्यूज हो जाते हैं : बालीवुड सिंगर ने बुन्देलखंड की भाषा में खूब बाते दर्शकों से की। उन्होंने कहाकि मेरा नाम ममता होने के कारण लोग कन्फ्यूज हो जाते हैं। वह समझते हैं कि मैं तो भजन कीर्तन आदि की प्रस्तुति देती होंगी। लेकिन मेरे गीतों में हमेशा मस्ती भरी रहती है। उन्होंने मौजूद श्रोताओं से भी मस्ती में गीतों का आनंद लेने की बात कही।
मोबाइल लाइट से जगमगाया स्टेडियम : ममता शर्मा ने श्रोताओं से अपने मोबाइल लाइटें जलाकर साथ देने को कहा तो पूरा स्टेडियम मोबाइल की लाइट से जगमगा उठा। लोगों ने मोबाइट की टार्च जलाकर गीतों में बालीवुड सिंगर का साथ दिया। ममता ने जैसे ही कमरिया और टिंकू जिया सांग सुनाया तो युवा नाचे बिना नहीं रह सके। पूरा स्टेडियम तालियों से गूंज उठा।