Datia news : दतिया। भांडेर से नवनिर्वाचित कांग्रेस के विधायक फूलसिंह बरैया ने आखिरकार सात दिसंबर को भोपाल राजभवन के सामने अपना मुंहकाला करने के वचन को पूरा करने की बात मीडिया के समक्ष दोहराई है।
बता दें कि चुनाव से पहले भाजपा की मप्र में पचास से अधिक सीटें आने पर भोपाल राजभवन के सामने अपना मुंह काला करने का बयान बरैया ने दिया था। लेकिन तीन दिसंबर को चुनाव नतीजे आते ही पासा पलट गया और भाजपा 163 सीटों पर जीतकर बहुमत में आ गई। जबकि कांग्रेस 66 सीटों पर ही सिमट गई।
उक्त स्थिति के बाद मीडिया सहित विपक्ष भी कांग्रेस के बरैया को उनका बयान याद दिलाने लगा। तीन दिन से इंटरनेट मीडिया पर बरैया से इसे लेकर सवालों की झड़ी लगी रही। जिसका जबाब आखिरकार उन्हाेंने दे दिया। उन्हाेंने कहाकि अगर संविधान बचाना पड़े तो हम खून भी बहा देंगे और अपना मुंहखून से लाल करने को भी तैयार हैं।
खुद को चेतुआ कहे जाने से थे नाराज : बरैया ने एक सवाल के जबाब में यहां तक कह दिया कि मप्र के गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा को उन्होंने चुनाव हरवाया है। इसे लेकर बरैया का आरोप था कि वर्ष 2020 के भांडेर उपचुनाव में प्रचार के दौरान गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने उन्हें सिंधिया और शिवराज के सामने चेतुआ कहकर गाली दी थी।
जबकि मैं पहले भी भांडेर का चुनाव लड़ चुका था। इस तरह में चेतुआ कहीं से भी साबित नहीं हुआ। बरैया का कहना था गृहमंत्री भांडेर के जनप्रतिनिधियों पर दबाब बनाने के लिए डबरा ले गए। साथ ही प्रशासनिक मशीनरी का गलत उपयोग किया।
कांग्रेस की करारी हार पर बरैया का कहना था अगर चुनाव बैलेट पेपर से हाेता तो भाजपा को इतनी सीटें कभी नहीं मिल सकती थी। उनका तर्क था कि बैलेट पेपर में निशान लगाते समय स्पष्ट रहता है। लेकिन ईव्हीएम में बटन दबाने के बाद की प्रक्रिया शंका पैदा करती है।