चोरों ने बीएलओ के फार्म तक नहीं छोड़े : नगदी, जेबर सहित आंगन में खड़ी बाइक भी उठा ले गए, स्नोफर डॉग ने तलाशे सुराग

Datia news : दतिया। अज्ञात चोरों ने नगदी जेबरात के साथ बीएलओ के घर में रखे एसआइआर के फार्म भी नहीं छोड़े। कीमती सामान के साथ इन फार्मों को भी अपने साथ बांध ले गए।

जब दूसरे दिन बीएलओ अपने घर पहुंचा तो वहां ताला टूटा मिला। जिसके बाद मौके पर पुलिस टीम स्नोफर डाॅग और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट लेकर पहुंची। जहां से चोरों के सुराग जुटाए गए।

इंदरगढ़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात भांडेर रोड स्थित शीतल कालोनी में रहने वाले शिक्षक दंपती के सूने घर को निशाना बनाते हुए चोरों ने न केवल नगदी और जेबरात, बल्कि बीएलओ से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज तक चोरी कर लिए। चोर घर में रखी बाइक तक उठा ले गए।

जानकारी के मुताबिक शासकीय विद्यालय में पदस्थ मिनी गुप्ता और उनके पति सतीश गुप्ता दोनों ही शिक्षक हैं और बीएलओ का कार्य भी देखते हैं।

शुक्रवार को उनकी बुजुर्ग मां की तबीयत अचानक बिगड़ गई। जिसके चलते दंपती उन्हें लेकर ग्वालियर के परिवार अस्पताल में भर्ती कराने पहुंचे। रातभर वहीं रुकने के कारण घर पूरी तरह सूना था। चोरों ने इसी मौके का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया।

शनिवार सुबह जब दंपती वापस लौटे तो मुख्य दरवाजे का टूटा ताला देखकर वे सन्न रह गए। घर में घुसते ही हर कमरा बिखरा पड़ा मिला।

अलमारी की जांच करने पर करीब 50 हजार रुपये से अधिक की नगदी, सोने-चांदी के जेबर और अन्य कीमती सामान गायब था।

हैरानी की बात यह रही कि चोर बीएलओ कार्य से संबंधित एसआइआर के सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज, भरे हुए फार्म और फाइलें भी साथ ले गए, जिससे अधिकारियों की भी चिंता बढ़ गई है।

इस दौरान चोरों ने घर के आंगन में खड़ी बाइक भी चोरी कर ली। पुलिस के मुताबिक चोर पूरी तैयारी के साथ आए थे और लंबे समय तक घर की रेकी करने के बाद इस घटना को अंजाम दिया गया है।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी गौरव शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस ने स्निफर डाग एवं फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को बुलाकर सुराग जुटाए। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter