Datia News : दतिया। शनिवार को पीतांबरा पीठ पर आने वाले श्रद्धालुओं के साथ ही स्टेडियम में चल रही पार्थिव शिवलिंग निर्माण के दौरान आयोजित हनुमत कथा में बागेश्वरधाम महाराज पं.धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री के दिव्य दरबार में शामिल होने देश के कोने-कोने से श्रद्धालु दतिया पहुंचे।
दिव्य दरबार के दौरान स्टेडियम के तीनों पंडालों के साथ आसपास भी जमकर श्रद्धालुओं की भीड़ रही। जिसे संभालने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। पीतांबरा पीठ से लेकर कृषि उपज मंडी तक के मार्ग पर सिर्फ महिला पुरुषों की भीड़ ही नजर आ रही थी।
पार्थिव शिवलिंग निर्माण कार्यक्रम में सुबह गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने स्टेडियम में पार्थिव शिवलिंग निर्माण कर पूजा अर्चना की। गृहमंत्री डा.मिश्रा इस दौरान बागेश्वरधाम सरकार के संत धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री के दिव्य दरबार में भी सम्मिलित हुए एवं हनुमत कथा का श्रवण किया। गृहमंत्री ने आयोजित आरती में भाग लिया।
दिव्य दरबार में पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भक्तजनों की समस्याओं का निराकरण किया। इस धार्मिक आयोजन के दौरान भंडारा भी प्रतिदिन हो रहा है। जिसमें भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रसादी ग्रहण करने पहुंचते हैं।
वहीं दोपहर 2 बजे के बाद पार्थिव शिवलिंग के विसर्जन की प्रक्रिया शुरू होती है। जिसमें ट्रैक्टर ट्रालियों में रखकर शिवलिंग पहुंज नदी में विसर्जन के लिए रवाना किए जाते हैं।
कई प्रदेशों से दतिया पहुंचे भक्त : बागेश्वरधाम महाराज पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दतिया शहरवासियों के अलावा देश के कोने-कोने से आए भक्तों की समस्याओं का समाधान किया और सुझाव बताएं। पार्थिव शिवलिंग निर्माण में तीसरे दिन शनिवार को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक बागेश्वरधाम महाराज का दिव्य दरबार लगाया गया।
दिव्य दरबार के दौरान श्रद्धालुओं को पंडाल में संभालना काफी मुश्किल हो रहा था। मंच से बार-बार व्यवस्था को लेकर समझाइश दी जा रही थी। शाम 4 बजे से शुरू हुई हनुमत कथा में पं.धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री ने कहाकि जब भी देश पर आपदा आई मां पीतांबरा पीठ की आध्यात्मिक शक्तियों ने देश का मान बचाया। कथा के दौरान मां पीतांबरा का भजन सुनाकर उन्होंने श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
पार्थिव शिवलिंग निर्माण के दौरान 7 अगस्त को आयोजन में सन्यासी बाबा की भभूति का वितरण किया जाएगा। इसकी तैयारी पहले से ही शुरू हो गई थी। जिसमें आयोजन समिति के कार्यकर्ताओं ने पुडिया तैयार करा ली हैं।