Datia news : दतिया। पूर्व सरपंच के खेत में खाद का छिड़काव कर लौट रहे मजदूरों का ट्रैक्टर बारिश के दौरान अनियंत्रित होकर पानी से लबालब नहर में जा गिरा। इस हादसे में ड्राइवर सहित तीन मजदूरों की मौके पर ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत हो गई। जबकि चार लोग किसी तरह जान बचाकर नहर से बाहर निकल सके। घटना उड़ीना गांव से मात्र दो किमी की दूरी पर निकली राजघाट नहर उड़ीना-राजपुर के पास रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे घटित हुई।
गोंदन थाना क्षेत्र के ग्राम उड़ीना के पास निकली राजघाट नहर में रविवार शाम एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गिर पड़ा। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे गोंदन थाना प्रभारी अरविंद सिंह भदौरिया ने ग्रामीणों की मदद से नहर के पानी से शवों को बाहर निकलवाया और पीएम के लिए भांडेर अस्पताल भेजा।
जानकारी के अनुसार उड़ीना पूर्व सरपंच सतेंद्र सिंह के खेत में लगी धान की फसल में खाद देने के लिए ट्रैक्टर पर सवार होकर लेबर गई हुई थी। जहां शाम तक खेत में खाद देने का काम पूरा करने के बाद कल्टीवेटर लगे ट्रैक्टर पर बैठकर ड्राइवर सहित सात लोग उड़ीना-राजपुर नहर किनारे बनी पट्टी से वापिस गांव की ओर लौट रहे थे।
इसी दौरान पट्टी के रास्ते में पड़ने वाली खंती पर ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और वह नहर में जा गिरा। इस हादसे में परमानंद जाटव भलका, कमलेश वंशकार भलका और गोविंद कोरी उड़ीना की ट्रैक्टर के नीचे दब जाने से मौके पर ही मौत हो गई।
कल्टीवेटर बैठे लोगों की बची जान : इस दौरान कल्टीवेटर पर बैठे चार लोग किसी तरह नहर से सुरक्षित बाहर निकाल आए। जिनके नाम सुनील जाटव पुत्र रामदीन, रमेश पटवा पुत्र रामदास, अमर पुत्र रामस्वरुप वंशकार, रवि जाटव पुत्र प्रहलाद जाटव सभी निवासीगण भलका बताए गए हैं। घटना के बाद नहर में पलटे पड़े ट्रैक्टर को पुलिस ने जेसीबी बुलाकर बाहर खिंचवाया।