रेत भरकर ले जा रहा ट्रैक्टर ट्राली नपं के वाहन से टकराया, चालक बाल-बाल बचा, अफरा तफरी मची

दतिया। रेत भरकर ले जा रही ट्रैक्टर ट्राली मंगलवार सुबह 10 बजे नगर के ग्वालियर चौराहे पर कचरा वाहन से भिड़ गई। इस हादसे में जहां वाहन चालक बाल-बाल बच गया वहीं वाहनों की भिंडत के बाद आसपास निकल रहे लोगों में अफरा तफरी मच गई। कुछ ही समय में दोनों ओर से सारा रास्ता जाम हो गया। अगर वाहन धीमी गति में नहीं होता तो बड़ा हादसा घटित हो जाता।

जानकारी के अनुसार कामद रोड से नगर परिषद् का कचरा वाहन कचरा भरकर आ रहा था, तभी पीछे से आ रहे रेत से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसे टक्कर मार दी। इस भिंडत में जहां नगर परिषद् के कचरा वाहन का पीछे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं चालक बाल-बाल बचा। इससे पूर्व भी मुख्य बाजार से ओवरलोड रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली अधिक चक्कर लगाने के फेर में हादसों का कारण बन चुके हैं। ट्रैक्टर चालक तेज गति से लापरवाही पूर्वक वाहन दौड़ाते हुए बाजार से निकालते हैं, जिससे हमेशा दुर्घटना का भय बना रहता है। इस संबंध में कई बार स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस से आमजन व दुकानदार शिकायतें कर चुके हैं, लेकिन इस ओर अभी तक कोई कार्रवाई न किए जाने से रेत भरकर ले जाने वाले ट्रैक्टर ट्राली चालकों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।

हादसे के बाद मची अफरा तफरी

Banner Ad

ट्रैक्टर ट्राली के कचरा वाहन से टकराने के बाद वहां आसपास से निकल रहे दो पहिया वाहन सवार एवं राहगीरों में अफरा तफरी मच गई। जिसके बाद दोनों ओर से यातायात रुक गया। कुछ देर के लिए सड़क पर जाम की िस्थति निर्मित हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों ओर का रास्ता खुलवाया।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter