दतिया । पुरानी कलेक्ट्रेट िस्थत एसपी ऑफिस परिसर में गुरूवार दोपहर उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक ग्रामीण ने वहां बनी बाउंड्री वॉल पर चढ़कर पास में लगे पेड़ पर रस्सी का फंदा बनाया और अपने गले में डाल लिया। ग्रामीण को फांसी लगाने का प्रयास करता देख परिसर में मौजूद पुलिस कर्मी दौड़े और उसे पकड़कर बाउंड्री वॉल से नीचे उतारा। जब उससे इस हरकत के बारे में पूछा गया तो ग्रामीण जितेंद्र बाल्मीकि निवासी ग्राम बसवाह ने रोते-रोते बताया कि मेरे साथ गांव के कुछ लोगों ने मारपीट की थी। पुलिस में प्रकरण दर्ज करने के बावजूद अभी तक आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया है। पुलिस ने ग्रामीण को अभिरक्षा में ले लिया है।
इस घटना के कुछ देर बाद ही ग्राम बसवाह के एक सैकड़ा लोग एसपी कार्यालय पहुंच गए। उन्होंने जितेंद्र वाल्मीक के खिलाफ एसपी से मिलकर बताया कि वह झूठे मुकद्दमे लगवाकर दबाव बनाने का प्रयास कर रहा है। विरोध करने पर एससीएसटी एक्ट का मुकदमा लगवाने की धमकी देता है। इस व्यक्ति के पाले गए सूकरों ने उनके खेतों में खड़ी फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है। कोतवाली पुलिस ने फांसी लगाने का प्रयास करने वाले जितेंद्र बाल्मीकि निवासी ग्राम बसवाह के खिलाफ धारा 309 का मामला दर्ज कर लिया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य ने बताया कि गुरुवार दोपहर लगभग 12 बजे फरियादी जितेंद्र वाल्मीकि निवासी ग्राम बसवाह जिला दतिया द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर स्थित एक पेड़ पर चढ़कर फांसी लगाने का प्रयास किया गया। जिसे वहां पदस्थ पुलिस कर्मचारियों ने पकड़ लिया। मौर्य ने बताया कि इस व्यक्ति का आरोप है कि पुलिस द्वारा सुनवाई नहीं किए जाने पर उसने आत्महत्या करने का निर्णय लिया है, जबकि पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार करने कई बार गांव जा चुकी है। इस व्यक्ति ने दो दिन पूर्व एक वीडियो भी वायरल किया था, जिसमें जितेंद्र वाल्मीकि ने आत्मदाह की चेतावनी दी थी। इस व्यक्ति के साथ मारपीट का केस जनवरी माह में दर्ज किया गया था। जिस पर पुलिस कार्रवाई की जा रही है।
गांव के लोगों ने ग्रामीण की शिकायत की
यह घटनाक्रम पुलिस अधीक्षक कार्यालय चल रहा था उसी दौरान उस गांव के 100 से अधिक लोग भी जितेंद्र बाल्मीकि की शिकायत करने एसपी कार्यालय पहुंच गए। ग्राम बसवाह के लोगों का कहना था कि जितेंद्र बाल्मीकि सूकर पालता है और उसके सूकर ग्रामीणों के खेत में घुसकर फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं। जब रोका जाता है तो व एससीएसटी का केस लगवाने की धमकी देता है। ऐसी स्थिति में दोनों पक्ष को सुना जाना चाहिए। पुलिस ने जितेंद्र वाल्मीकि के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। उसकी काउंसलिंग की जा रही है।
इस मामले में एसपी अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि इस संदर्भ में दोनों पक्षों को सुना गया है। जनवरी माह में जितेंद्र बाल्मीकि की रिपोर्ट पर मारपीट का केस दर्ज किया गया था। जिसके आरोपितों को गिरफ्तार करने कई बार पुलिस बसवाह गांव भी गई थी। फरियादी द्वारा इस तरह का कुत्सित प्रयास करना दबाव बनाने की श्रेणी में आता है। आरोपितों को जल्दी ही पुलिस गिरफ्तार कर लेगी। जितेंद्र की भी काउंसलिंग पुलिस कर रही है।