Datia News : दतिया। उपरांय के पास बाइक से लौट रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने का मामला बुधवार को तूल पकड़ गया। युवक के स्वजन का आरोप था कि गांव के ही लोगों ने उसकी जान ली है। लेकिन पुलिस ने अज्ञातों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मृतक के पिता का आरोप था कि जो गांव के लड़के उसके बेटे को अपने साथ ले गए थे, वही दोषी हैं। इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने ट्रैक्टर ट्राली में शव रखकर बुधवार शाम 4 बजे राजघाट कालौनी के नजदीक हाइवे पर जाम लगा दिया।
नाराज स्वजन की मांग थी कि हमलावरों के विरुद्ध पुलिस हत्या का मामला दर्ज करें। उनका कहना था कि हमलावर गांव के ही हैं, जिन्होंने घात लगाकर युवक सूरज जाटव निवासी सड़भांसड़ा को निशाना बनाया है। जाम लगाए बैठे ग्रामीण पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी भी कर रहे थे। इस दौरान महिलाएं भी सड़क घेरकर बैठ गई। घटना की खबर मिलते ही एसडीओपी दीपक नायक, प्रियंका मिश्रा, कोतवाली टीआई विजय सिंह तोमर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश भी की।
लेकिन स्वजन एसपी अमन सिंह राठौड़ को मौके पर बुलाने की मांग पर डटे रहे। जिसके बाद मौके पर एसपी अमनसिंह पहुंचे। उन्होंने नाराज स्वजन व ग्रामीणों की बात सुनी और मामले की निष्पक्ष जांच एसडीओपी नायक से कराने का आश्वासन देकर ग्रामीणों के बयान लिए जाने की बात कही। एसपी की समझाइश के बाद ग्रामीण मानें और जाम खुल सका।
पिता ने जताया गांव के लोगों पर शक : जाम के दौरान मृतक सूरज जाटव के पिता नंदकिशोर ने आरोप लगाते हुए कहाकि गांव के दो युवक रामवरण पुत्र रणवीर रावत एवं रामरूप पुत्र बलराम रावत उसके बेटे को रिश्तेदारी में डबरा ले गए थे। जहां से मंगलवार देर शाम सूरज बाइक से लौट रहा था तभी गोराघाट थाना क्षेत्र के ग्राम उपरांय के पास स्थित पेट्रोल पंप के नजदीक उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बारे में उन्हें फोन से पता चला।
इस मामले में एसपी अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि सूरज जाटव नामक युवक की गोली लगने से मृत्यु हो गई थी। स्वजन को संदेह है कि जो व्यक्ति रामवरण साथ में लेकर गया था, उसने गांव के अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर हत्या की है। घटना की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच थाना प्रभारी से हटाकर एसडीओपी को सौंपी गई है। गांव में ही उन सबके कथन होंगे जिन्होंने सूरज को ले जाते हुए देखा था। साथ ही फुटेज भी दिखवाकर पूरी निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।