ट्रेक पर दौड़ रही मालगाड़ी के डिब्बे दो हिस्सों में बंटे : बसई के पास हादसे में करीब एक घंटे प्रभावित रहा रेल्वे ट्रेक, कई ट्रेन खड़ी रही

Datia News : दतिया। रेल्वे ट्रेक पर दौड़ रही मालगाड़ी के डिब्बे अचानक अलग-अलग हो गए। इसके बाद गाड़ी के आधे डिब्बे पीछे की ओर सरकने लगे। जबकि बाकी डिब्बे इंजन के साथ लगे रहे। गाड़ी के गार्ड ने यह माजरा देखा तो तत्काल इसकी सूचना ट्रेन ड्राइवर और संबंधिताें तक पहुंचाई। गनीमत यह रही कि मालगाड़ी के डिब्बे ट्रेक पर सही सलामत खड़े रह गए, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

रविवार सुबह बीना की ओर जा रही कोयले से भरी मालगाड़ी बसई रेल्वे स्टेशन के पास अचानक दो हिस्सों में बंट गई। बसई स्टेशन से 5 किमी दूर बुड़परा बबीना सेक्शन पर यह हादसा हुआ।

इस घटना के बाद मुख्य रेल मार्ग का आवागमन कुछ देर के लिए प्रभावित हुआ। इस दौरान गुजरने वाली सवारी गाड़ियों को झांसी स्टेशन पर ही रोक दिया गया।

Banner Ad

ट्रेक खुलने का ट्रेनों को करना पड़ा इंतजार : इस हादसे के बाद सचखंड और मंगला एक्सप्रेस को भी ट्रेक पर ही रोकना पड़ा। सूचना मिलने पर झांसी से आई रेल्वे टीम ने मौके पर पहुंचकर करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद मालगाड़ी के डिब्बे फिर से जुड़वाकर ट्रेन को आगे रवाना किया। तब जाकर रेल मार्ग खुल सका।

इस संबंध में जानकारी देते हुए रेल्वे पीआरओ मनोज सिंह ने बताया कि रविवार सुबह के समय मालगाड़ी के डिब्बे अचानक अलग हो गए थे। जिन्हें फिर से जोड़कर ट्रेन को रवाना कर दिया गया था। समझा जाता है कि कपलिंग अलग हो जाने के कारण ऐसा हुआ।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter