महिला ने अपनाया ऐसा तरीका की बढ़ गया ऑक्सीजन लेबल और बच गई जान, जानें ऐसा क्या किया 82 साल की वृद्ध ने

गोरखपुर । एक तरफ ऑक्सीजन के लिए पूरे देश में संकट बना हुआ है। वहीं कुछ उदाहरण ऐसे भी सामने आ रहे हैं, जब कुछ लोग अपना ऑक्सीजन लेबल बढ़ाने के लिए ऐसे अनोखे तरीके अपना रहे हैं। जिससे उन्हें लाभ हुआ है। ऐसे ही एक 82 साल की महिला ने उल्टा लेटकर अपना ऑक्सीजन लेबल बढ़ाया और कोरोना को मात दे दी। महिला की इस कोशिश की तारीफ की जा रही है।

oxygen shortage : देश में एक बार फिर कोरोना महामारी ( Corona Virus) तेजी से फैल रही है। राज्य में ऑक्सीजन की कमी के चलते जहां मरीज घबरा रहे हैं, उसी बीच गोरखपुर की 82 साल की एक महिला ने प्रॉन पोजिशन (उल्टा लेटकर) के जरिए अपने ऑक्सीजन लेवल को बढ़ाया है। महिला ने बिना किसी ऑक्सीजन सिलेंडर के कोरोना को मात दी और लोगों के लिए एक मिसाल बन गई। गोरखपुर के अलीनगर की विद्या श्रीवास्तव ने इस महीने की शुरुआत में कोरोना के लिए सकारात्मक परीक्षण किया था।

उनके बड़े बेटे, हरि मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि मेरी मां ने सकारात्मक परीक्षण किया और हमने उन्हें घर में ही आइसोलेशन में रखा। एक दिन उनके ऑक्सीजन का स्तर 79 तक कम हो गया और परिवार में हर कोई चिंतित था। हालांकि, हमने हार नहीं मानी और उसे झूठ कहाकि उल्टे होकर लेट जाइए, धीरे धीरे, स्थिति में सुधार हुआ और चार दिनों के भीतर ऑक्सीजन का स्तर 94 हो गया।

Banner Ad

हरि मोहन ने अपनी मां के कमरे में चार दिन बिताए और नियमित रूप से उनके ऑक्सीजन के स्तर की निगरानी की। उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं दिया गया। हरि मोहन ने बताया कि हमारा पूरा परिवार कोरोना की चपेट में आ गया था, पर हमने हिम्मत नहीं खोई और सावधानी रखने के साथ ही डॉक्टर की दी हुई दवाइयां टाइम पर लीं। अब हम सब कोरोना को हरा चुके हैं और स्वस्थ्य हैं।

यह भी जानें क्या होता है ऑक्सीजन कंसंट्रेटर  

जैसा कि आपको पता है कि हमारे आसपास मौजूद हवा में कई तरह की गैसे हैं. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर वह मशीन है जो कि हवा में से ऑक्सीजन को अलग कर देता है। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर हवा को अपने भीतर लेकर उसमें से अन्य गैसों को अलग कर शुद्ध ऑक्सीजन की सप्लाई करता है। जानकारों का कहना है कि जिन अस्पतालों में ऑक्सीजन सपोर्ट की व्यवस्था नहीं है वहां के लिए यह मशीन काफी फायदेमंद है। इसके अलावा घर पर रहकर कोविड का इलाज करा रहे मरीजों के लिए भी ऑक्सीजन पाने का एक अच्छा विकल्प है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter