दतिया । इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम ररुआजीवन में अपने खेत पर ट्यूबवेल पर काम करने के दौरान करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक का शव कब्जे में लेकर उसे पीएम के लिए भेजा। इस घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है। वहीं एक महिला ने नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। जिसे हालत बिगड़ने पर अस्पताल पहुंचाया गया।
जानकारी के अनुसार ग्राम ररुआजीवन निवासी युवक शिवम परिहार पुत्र बलवीर परिहार बुधवार सुबह करीब 8 बजे अपने खेत पर ट्यूबवेल के तार ठीक कर रहा था। इसी बीच अचानक लाइट आ जाने से युवक करंट की चपेट में आकर तारों से चिपक गया। आसपास के लोगों ने जब उसकी आवाज सुनी तो दौड़ कर वहां पहुंचे। किसी तरह बिजली बंद कर स्वजनों उसे करंट से दूर किया। गंभीर हालत में स्वजन युवक को लेकर इंदरगढ़ स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पीएम कराया। इस संबंध में मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया गया है।
महिला ने खाई नींद की गोलियां
गोंदन थाना क्षेत्र के ग्राम भलका में निजी परेशानियों से तंग आकर एक महिला ने नींद की गोलियां खाली। तबियत बिगड़ने पर स्वजन उसे तत्कान इंदरगढ़ स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां उसका उपचार जारी है। जानकारी के अनुसार गोंदन थाना क्षेत्र के ग्राम भलका निवासी किरन पटवा पत्नी अरविंद पटवा 30 वर्ष ने पारिवारिक कारणों के चलते घर में रखी नींद की गोलियां का ज्यादा मात्रा में सेवन कर लिया। जिसके बाद महिला की हालत बिगड़ती देख स्वजन इंदरगढ़ स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां उसका उपचार जारी है।