खेत से चारा लेने गई महिला कुएं में जा गिरी, मौत, इधर शहर में भी पैर फिसलने से गहरे कुएं में गिरकर हुई युवती की मौत

Datia News : दतिया । कुएं में गिरने से एक युवती और एक महिला की मौत हो गई। एक घटना जहां ग्राम लांच में घटी वहीं दूसरी शहर के चिरई टोर िस्थत इलाके की है। ग्राम लांच में खेत पर चारा काटने की गई महिला की कुएं में गिरने से मौत हो गई है।

लांच पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिवस केशकली जाटव पत्नी प्रकाश जाटव उम्र 42 वर्ष का पैर फिसल जाने से वह कुएं में गिर गई। पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई।

मृतका के भतीजे करू जाटव ने बताया कि उसकी चाची हार में खेत पर चारा लेने गई थी। इस दौरान पैर फिसलने से कुएं में गिर गई। इसकी सूचना लांच पुलिस को दी गई।

Banner Ad

सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस के आने से पूर्व ग्रामीणों की मदद से चारपाई से महिला का शव कुएं से बाहर निकाला गया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाकर शव को पीएम हाउस इंदरगढ़ भिजवाया। मंगलवार की दोपहर पीएम कराकर शव स्वजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

इधर शहर के चिरई टोर क्षेत्र में एक युवती का पैर फिसलने से वह कुएं में जा गिरी। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

जानकारी के अनुसार रश्मि पुत्री मनोज साहू 21 वर्ष निवासी चिरई टोर माता के सामने सेवढ़ा चुंगी िस्थत कुएं पर पानी लेने गई थी। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह कुएं में गिर गई। मृतका पिछड़ा वर्ग प्रदेश सचिव की भांजी बताई जाती है। मामले की जांच पुलिस कर रही है।

इधर मजदूर ने लगाई फांसी

वहीं ग्राम इकौना निवासी रामहजूर कुशवाहा नामक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह वर्तमान में रितिका मैरिज गार्डन दतिया में मजदूरी का काम करता था। मजदूर ने फांसी क्यों लगाई। इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने इस संबंध में फिलहाल मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter