महिला के मायके पक्ष ने मचाया हंगामा : छह घंटे तक नहीं उठने दिया शव, बहन की हत्या करने के लगाए आरोप

Datia news : दतिया। नवविवाहिता के फांसी लगाकर जान देने के मामले ने रविवार को तूल पकड़ लिया। इस दौरान उसके मायके पक्ष के लोग ससुराली जन पर मामला दर्ज करने को लेकर अड़ गए। जिसके चलते करीब छह घंटे तक शव पीएम हाउस से नहीं उठ पाया।

मृतका के भाई का आरोप था कि उसकी हत्या कर शव फांसी पर लटकाया गया है। उसकी बहन राखी बांधने के लिए मायके आना चाहती थी। लेकिन ससुरालीजन ने उसे नहीं आने दिया।

इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम दोहर में घटित हुई इस घटना को लेकर मृतका के मायके पक्ष ने ससुरालीजन पर हत्या करने के गंभीर आरोप भी लगाए हैं। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।

पुलिस के मुताबिक महिला ममता का विवाह एक वर्ष पूर्व ही ग्राम दोहर निवासी सुरेंद्र के साथ हुआ था। मृतका के भाई कमल किशोर जाटव, निवासी पपरेडू जिला शिवपुरी ने पुलिस को बताया कि बहन की शादी में पांच लाख रुपये का दहेज दिया था। लेकिन मृतका के ससुराल पक्ष दहेज को लेकर उसे मानसिक तौर पर परेशान करता था।

भाई के मुताबिक इसीको लेकर रक्षाबंधन के दिन भी ससुराल के लोगों ने उसकी बहन ममता को मायके नहीं जाने दिया। जिससे वह मानसिक रूप से तनाव में आ गई थी।

पीएम हाउस पर हंगामे की स्थिति बनी : मायके पक्ष का आरोप था कि उनकी बेटी की हत्या की गई है जिसके बाद फांसी पर लटकाकर मामले को अलग रुप दिया जा रहा है। ऐसे में ससुरालीजन पर मामला दर्ज किया जाएं।

मायके पक्ष के अपनी मांग पर अड़े रहने के कारण पीएम हाउस पर कुछ देर हंगामे की स्थिति बन गई। जिसके चलते करीब छह घंटे तक शव नहीं उठ सका। खबर मिलने पर एसडीओपी अजय चानना मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने समझाइश दी। जिसके बाद मृतका के स्वजन मानें।

घटना से पहले भाई से की थी बात : इस घटना को लेकर ममता के भाई ने पुलिस को बताया कि शनिवार सुबह करीब 10 बजे ममता ने फोन कर मायके आने की इच्छा जताई थी। जिसके बाद शाम को खबर मिली कि, उसने कमरे के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

कमरे की कुंदी अंदर से बंद थी, जिसे तोड़कर शव को बाहर निकाला गया। थाना प्रभारी वैभव गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मायके पक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों की भी जांच की जा रही है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter