Datia news : दतिया। भांडेर नगर में उस समय हडकंप मच गया जब एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने वहां कुछ लोगों की मारपीट कर उन्हें काट लिया। युवक के उत्पात को देखकर भगदड़ मच गई। कुछ लोगों ने युवक को रोकने का प्रयास भी किया। लेकिन वह किसी के हाथ नहीं आया और भाग निकला। युवक की इस हरकत के बाद आसपास के लोगों में दहशत है।
नगर के पटेल चौराहे पर मंगलवार शाम मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक छोटू केवट पुत्र बिहारी निवासी विधायक कालोनी भांडेर ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान उसने दो लोगों के हाथ और गाल में काटकर उन्हें घायल भी कर दिया। जिस दौरान यह घटना घटी, लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया। लेकिन इसके काट खाने की हिंसक आदत के चलते कोई भी बीच बचाव के लिए आगे नहीं बढ़ा।
होटल संचालक से भिड़ गया : उत्पात के दौरान युवक छोटू बस स्टैंड पर एक होटल संचालक से भिड़ गया। इसके बाद यह युवक पटेल चौराहे पर एक फल विक्रेता मुन्ना पठान से जबरन फल उठाने को लेकर उलझा।
यहां इसने मुन्ना को हाथ और गाल में काट लिया। यहां से भगाने पर वह स्टेट बैंक के सामने एक अन्य व्यक्ति से टकराया गया। इस दौरान युवक ने उसकी मारपीट कर दी। करीब दस मिनिट तक वहां हंगामा मचता रहा। जिसके बाद एक युवक ने बीचबचाव करते हुए मामला शांत कराया।
परिवार वालों ने बताया मानसिक विक्षिप्त : इस मामले में मानसिक विक्षिप्त छोटू के बड़े भाई दीपू ने बताया पिछले कई सालों से वह दिमागी बीमारी से पीड़ित है। मनोरोग चिकित्सालय ग्वालियर में भी इसका उपचार कराया जा चुका है। लेकिन कोई विशेष लाभ नहीं मिला।
मंगलवार के घटनाक्रम के मामले में एसडीओपी कर्णिक श्रीवास्तव को भी अवगत करा दीपू ने आर्थिक स्थिति बेहतर न होने के चलते उसके छोटे भाई छोटू को मनोरोग चिकित्सालय पहुंचवाने के संबंध में उनसे मदद मांगी है।