किराये से कमरा लेने के बहाने आए युवक ने घर में अकेली मिली महिला को लूटा, बेहोशकर समेट ले गया जेबरात

Datia News : दतिया। शहर में अब किसी भी अनजान व्यक्ति को घर के अंदर बुलाना खतरे से खाली नहीं रह गया है। ऐसी गलती कभी भी आपको संकट में डाल सकती है। दांतरे की नरिया क्षेत्र में भी एक अनजान युवक ने किराये से कमरा लेने के बहाने घर में घुसकर वहां अकेली रहने वाली महिला के साथ ही लूटपाट कर दी और चुपचाप भाग निकला।

किराएदार बनकर आए बदमाशों ने कमरा देखने के बहाने मकान मालकिन को बेहोश कर उसके जेबरात लूट लिए और भाग निकले। कुछ देर बाद जब महिला को होश आया तो उसने आसपास के लाेगों को इस बात की सूचना दी। जिसके बाद बदमाशों के बारे में खोजबीन की गई लेकिन कहीं कुछ पता न लगने के बाद इस मामले में कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने महिला से घटना के बारे में पूछतांछ की। इस घटना के बाद आसपास के लोग भयभीत नजर आए।

जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के दांतरे की नरिया निवासी शिक्षक स्वर्गीय रामनारायण तिवारी की पत्नी कांति तिवारी गुरुवार शाम घर पर अकेली थी। तभी एक युवक उनके घर किराए से कमरा लेने के लिए पहुंचा।

युवक ने महिला को बताया कि उसे कमरा किराए पर लेना है। इस पर महिला ने युवक को कमरा दिखाने के लिए घर के अंदर बुला लिया। कमरा देखने के दौरान ही बदमाश युवक ने मौका पाकर महिला को कुछ सुंघा दिया। जिससे वह बेहोश हो गई।

महिला को अकेला देख बदमाश उसके गले का मंगलसूत्र और कान की झुमकी लूटकर भाग निकला। घटना के कुछ देर बाद जब महिला को होश आया। तब उन्होंने घटना की सूचना आसपास पड़ौसियों को दी। जिसके बाद इस मामले में कोतवाली पुलिस को सूचित किया गया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित महिला से घटना के बारे में पूछतांछ कर बदमाश युवक के हुलिया के बारे में भी जानकारी ली। कोतवाली थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा ने बताया कि लूट की शिकायत प्राप्त हुई है। जिसमें पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter