Datia News : दतिया। गोराघाट थाना क्षेत्र के ग्राम गोरा निवासी युवक को डबरा में दो बाइक सवारों ने कट्टे से गोली मार दी। गोली युवक के पेट में जा धंसी। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायल युवक को ग्वालियर रैफर कर दिया गया। बताया जाता है कि घायल युवक कालेज का छात्र है। घटना का कारण रंजिश बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना के संबंध में घायल छात्र गोलू उर्फ पटेल रावत निवासी गोरा थाना गोराघाट जिला दतिया ने पुलिस को बताया कि डबरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मी कालोनी स्थित नैना मार्केट नहर रोड के पास से वह गुजर रहा था तभी दो बाइक सवार युवक अजय उर्फ
अधिया रावत निवासी ग्राम सुनारी थाना गोराघाट जिला दतिया एवं विकास गिरी निवासी दतिया ने उसे रोका और कट्टे से फायरिंग कर दी। जिसकी गोली उसके पेट में जा लगी। घटना के बाद आरोपित भाग निकले।
घायल अवस्था में युवक को डबरा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे ग्वालियर रैफर किया गया है। घटना के संबंध में पुलिस में मामला दर्ज होने की जानकारी मिली है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
घटना को लेकर तमाम तरह की शंकाएं
इधर युवक को गोली मारने की घटना को लेकर तमाम तरह की शंकाएं जताई जा रही है। इस मामलों को संदेह की द्ृष्टि से भी देखा जा रहा है।
पुलिस भी मामले की गंभीरता को देखते हुए हर एंगल से इसकी जांच कर रही है। पुलिस ने घटना को लेकर युवक से पूछतांछ भी की। फिलहाल आरोपितों की तलाश की जा रही है।