Datia news : दतिया। हाल ही में एक मामले में कोट के फैसले के बाद बरी होकर आए युवक को रंजिश के चलते कुछ लोगों ने घेरकर कट्टे से गोली मार दी। जिस युवक पर हमला हुआ, उस पर आरोपित पक्ष के किसी स्वजन की हत्या का मामला चल रहा था। जिसमें वह छूट गया। इस बात से नाराज होकर आरोपितों ने यह हमला कर डाला।
भांडेर थाना क्षेत्र के ग्राम सोफ़्ता में रविवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक युवक को रंजिश के चलते गोली मार दी। घायल युवक को पहले भांडेर अस्पताल और फिर प्राथमिक उपचार के बाद दतिया जिला अस्पताल रेफर किया गया।
जहां उसका इलाज जारी है। घटना में घायल युवक की पहचान 32 वर्षीय बच्चा यादव पुत्र दशरथ यादव निवासी सोफ़्ता के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार बच्चा यादव अपने दोस्तों के साथ गांव की गोशाला के पास खड़ा था। तभी गांव के मनोज साहू, जीतू साहू और चिटरु साहू बाइक पर सवार होकर आए और कट्टे से फायर कर दिया।
गोली सीधे बच्चा यादव की पीठ में जा लगी। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को भांडेर अस्पताल पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
घायल के स्वजन ने पुलिस को बताया कि घायल बच्चा यादव, उसके पिता दशरथ यादव, प्रहलाद यादव और मिथलेश यादव ने कुछ वर्ष पूर्व आरोपितों के परिवार के एक सदस्य की हत्या कर दी थी।
लेकिन हाल ही में कोर्ट ने सबूतों के अभाव में सभी आरोपितों को दोषमुक्त कर दिया था। इसी बात से नाराज चल रहे आरोपित मनोज, जीतू और चिटरु ने बच्चा यादव पर जानलेवा हमला कर दिया।
इस मामले में भांडेर एसडीओपी पूनम चंद्र यादव ने बताया कि इस पीड़ित के बयान के आधार पर तीन लोगों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्घ कर लिया गया है।


