Datia news : दतिया। भांडेर कस्बे के सिकंदरपुर गांव में बुधवार शाम छोटे भाई की ससुराल पहुंचकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। घटना में मारपीट, गाली-गलौज और तोड़फोड़ के साथ-साथ वाहनों की भिड़ंत तक हो गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सात लोगों पर प्रकरण दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर लिया है।
मामले की रिपोर्ट भावना के ताऊ के लड़के संतोष मिश्रा निवासी सुरैयन सिकंदरपुर भांडेर ने अपने चाचा अंबिका प्रसाद के साथ भांडेर थाने में दर्ज कराई।
जानकारी के अनुसार, सुरैयन सिकंदरपुर निवासी स्व. कृष्ण बिहारी (पप्पू) मिश्रा की छोटी बेटी भावना का विवाह सीआरपीएफ में पदस्थ अनमोल शर्मा पुत्र अभय निवासी हजीरा ग्वालियर से जनवरी 2025 में हुआ था।
विवाह के बाद ससुराल में भावना के साथ लगातार मारपीट और दुर्व्यवहार होने लगा। इसी कारण 30 सितंबर को उसका बड़ा भाई संदीप उसे मायके ले आया।
इसके बाद एक अक्टूबर की शाम भावना का जेठ आशीष शर्मा अपने साथियों रोहित शर्मा, अमित बाथम, राजकुमार रैकवार, शिवम राजावत, पुष्पेंद्र शिवहरे और राहुल भदौरिया के साथ दो कारों से भांडेर सिकंदरपुर पहुंचा।
वहां आरोपितों ने दरवाजे पर लातें मारकर पत्थर फेंके। दरवाजा न खुलने पर उन्होंने भावना के ताऊ के बेटे संतोष मिश्रा और उनके चाचा अंबिका प्रसाद के साथ मारपीट कर दी।
शोर सुनकर मोहल्ले के लोग इकट्ठा हुए तो आरोपित भाग निकले। भागने के दौरान आशीष की कार पटेल चौराहे पर हनुमंतपुरा निवासी दीपू शर्मा की टमटम से भिड़ गई, जिससे वहां भी झड़प हो गई।
पुलिस ने आरोपितों की अर्टिगा कार जब्त की है, जिसे भांडेर लाया गया था। बताया जाता है कि भागने के दौरान आरोपितों ने बसवाहा टोल बैरियर को भी क्षति पहुंचाई। पुलिस ने सातों आरोपितों पर मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।


