फिल्मी स्टाइल में मंदिर से मूर्तियां चोरी : गांव वालों के साथ चोर ने गाए भजन, फिर नशीला पदार्थ पिलाकर पुजारी सहित छह को किया बेहोश

Datia news : दतिया। भांडेर के गोंदन थाना क्षेत्र के ग्राम भिटारी में फिल्मी स्टाइल में चोरी कर, मंदिर से कीमती अष्टधातु की दो मूर्तियां चोर ले उड़े। चोरी की घटना से पहले चोर बकायदा एक श्रद्धालु बनकर मंदिर पहुंचा। जहां उसने पुजारी और अन्य लोगों के साथ मंदिर में भजन कीर्तन किए।

जैसे ही रात ढली उसने सभी को चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश किया और मूर्तियां चोरी कर चलता बना। चोर मंदिर के एक अन्य कर्मचारी की पल्सर बाइक और मोबाइल भी चोरी कर ले गया। इस घटना के बाद पुलिस मौके पहुंची। जहां फिंगर प्रिंट सहित स्नोफर डॉग की मदद सुराग जुटाने में ली गई।

घटना ग्राम भिटारी के  चार सौ वर्ष पुराने मार्गकुटी रामजानकी मंदिर की है। मंदिर से चोर अष्टधातु की लक्ष्मण जी और मां जानकी की वेशकीमती मूर्तियां चोरी कर ले गए। चोर गत सोमवार को दिन के उजाले में मंदिर में श्रद्धालु बनकर आया था। वहां रात में रुकने के दौरान उसने इस घटना को अंजाम दिया और भाग निकला। वहीं राम जी की मूर्ति सिंहासन के पीछे ही कपड़े में लिपटी हुई पुलिस ने बरामद कर ली गई।

मंदिर पर दवा लेने के बहाना आया था चोर : बताया जाता है कि चोरी की इस बड़ी घटना को अंजाम देने वाला व्यक्ति सोमवार सुबह भिटारी बस स्टैंड पर बस से उतरा था। जहां उसने आसपास के लोगों से मंदिर का पता पूछा। उक्त व्यक्ति ने मंदिर पर लकवे की दवाई लेने जाने की बात भी ग्रामीणों से की।

इसके बाद सैलून की दुकान पर सेव बनवाई और मंदिर की ओर रवाना हो गया। इस दौरान चोर का सीसीटीवी फुटेज गांव के बस स्टैंड पर लगे कैमरे में कैद हो गया। जिसे पुलिस ने खंगाल कर चोर के हुलिया आदि की जानकारी जुटा ली है।

चाय और फ्रूटी में मिलाकर पिला दी नशीली दवा : घटना का शिकार बने युवक अनिल ने बताया कि रात के समय मंदिर के पुजारी ध्रुवदास धाकड़, संत रामानंद महाराज, मंगल धाकड़, रामसिंह, अनिल किरार, दीपक त्यागी के साथ चोर ने खाना खाया। इसके बाद उसने इन सबके लिए चाय बनाई। इसी चाय में चोर ने नशीला पदार्थ मिला दिया।

मंदिर के पुजारी सहित चार लोगों ने चाय पी, वहीं दो अन्य को उसने नशीला पदार्थ मिली फ्रूटी पिला दी। जिसे पीने के बाद सभी बेहोश हो गए। इसके बाद चोर ने परिसर में बन रहे राधाकृष्ण मंदिर के कारीगर दीपक त्यागी निवासी मुरैना के कमरे की अलमारी को हथौड़े से तोड़ा और उसके कमरे से बाइक की चाबी और मोबाइल चोरी किया।

इस दौरान चोर ने मंदिर में विराजमान अष्टधातु की राम जानकी और लक्ष्मण जी की अष्टधातु की मूर्तियां उठाई। जिसमें से वह सिर्फ जानकी और लक्ष्मण जी की ही की मूर्ति ही बैग में ले जा सका। चोर मंदिर के कर्मचारी त्यागी की पल्सर बाइक क्रमांक एमपी06 एमएक्स 7985 पर सवार होकर भाग निकला।

इस बीच फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट सब इंस्पेक्टर जितेंद्र सगर एवं डोग मास्टर अरविंद तोमर ने पड़ताल की। वहीं एसपी शर्मा ने मूर्तियों की चोरी मामले में जांच दल का गठन किया है।

जिसमें गोंदन थाना प्रभारी अलफ़ासुन हसन, पंडोखर थाना प्रभारी रिपुदमन सिंह राजावत, भांडेर थाना एसआई शत्रुघन मिश्रा तथा पुलिस लाईन से एसआई यादवेंद्र सिंह गुर्जर को शामिल किया गया है। करीब तीस साल पहले भी इसी मंदिर से मूर्ति चोरी जाने की घटना हुई थी। जो बाद में बरामद कर ली गई थी।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter