कांग्रेस के नेताओं में भगदड़ मची हुई है, पार्टी लड़ रही अस्तित्व की लड़ाई, भांडेर में बोले गृहमंत्री

दतिया ।  वर्तमान समय में कांग्रेस अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है। उसका अस्तित्व समाप्त की ओर है, इसे बचाने के लिए अन्य दलों से समर्थन मांग रही है। यह बात गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्र ने शुक्रवार को भांडेर अनुभाग के ग्राम सदका में 2 करोड़ की लागत के विकास कार्यो के भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। गृहमंत्री ने ग्राम सदका में इस अवसर पर 1 करोड़ 51 लाख 36 हजार की लागत के पांच गौ-शालाओं का भूमि पूजन कर, 52 लाख 42 हजार की लागत से निर्मित लहार हवेली एवं सदका की गौ-शाला का लोकार्पण भी किया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक रक्षा संतराम सिरौनिया, पूर्व विधायक आशाराम अहिरवार, घनश्याम पिरौनिया, प्रदीप अग्रवाल ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

इस अवसर पर गृहमंत्री डाॅ. मिश्रा ने कहाकि कांग्रेस की स्थिति आज यह है कि कांग्रेस के नेताओं में भगदड़ मची हुई है और वह देश की सबसे बढ़ी पार्टी भाजपा में शामिल हो रहे है। उन्होंने कहाकि हमारी राष्ट्रीय नेता उमा भारती ने एक विषय को लेकर कहा कि मैं दिल से समर्थन करती हूं, लेकिन इसका कांग्रेसी नेता समर्थन कर रहे हैं, जबकि वह इनसे समर्थन नहीं मांग रही है। उन्हांेने कहाकि हमारी पार्टी देश में वसुधैव कुटुम्बकम् के सिद्धांत का पालन करते हुए सभी समाज के लोगों को जोड़कर मिलजुल कर कार्य कर रही है।

उन्होंने कहाकि केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हित में लाए गए तीन कानूनों को भी विपक्ष काला कानून बता रहा है। जबकि कानून मंे काला क्या है यह नहीं बता पा रहे है। उन्होंने कहाकि भांडेर विधानसभा चुनाव में जो वादे किए गए थे, वह उन बातों को पूरा कर रहे है। वह हमेशा क्षेत्र की जनता के लिए डबरा, दतिया और भोपाल में हमेशा उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने कहाकि भांडेर विधानसभा क्षेत्र का विकास सभी के सहयोग से किया जाएगा। किसी पर भी अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।

Banner Ad

उन्होंने बिजली समस्या के निदान के लिए ग्रामीणों को आश्वसत किया कि शनिवार को पंडोखर में दोपहर 12 बजे से बिजली विभाग के अधिकारी उपस्थित होकर समस्याआंे का निराकरण करेंगे। इस संबंध मंे उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना के तहत 3 हितग्राहियों को दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि प्रदाय की। इस दौरान मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना के तहत 22 हितग्राहियों को कुल 50 लाख की सहायता के स्वीकृति आदेश भी प्रदान किए गए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक रक्षा सिरौनिया ने कहाकि उन्हें भांडेर क्षेत्र की जनता का दोबारा सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहाकि क्षेत्र मंे जो कार्य अधूरे पड़े हुए थे, अब उन कार्यो में गति आएगी और समय पर पूर्ण होंगे। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र बुधौलिया, यशोदा परिहार, जगदीश यादव, गोपाल शर्मा, किरण गुप्ता, अतुल भूरे चौधरी, गिन्नी राजा परमार, बल्ले रावत, चिमन यादव, रामबहादुर सिंह गुर्जर, प्रवीण पाठक, सनत पुजारी, संजीव सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter